देहरादून विमानपत्तन पर वार्षिक ऐंटी हाईजैकिंग मॉक अभ्यास का हुए आयोजन

देहरादून के जॉली ग्राण्ट विमानपत्तन पर सालाना होने वाली ऐंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के साथ साथ विमान हाईजैक जैसी स्तिथि से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर गठित एरोड्रम कमिटी की बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गृह सचिव श्री नितेश झा द्वारा की गई।

डोईवाला- देहरादून के जॉली ग्राण्ट विमानपत्तन पर सालाना होने वाली ऐंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। इस अभ्यास के साथ साथ विमान हाईजैक जैसी स्तिथि से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर गठित एरोड्रम कमिटी की बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता गृह सचिव श्री नितेश झा द्वारा की गई।

वजन कम करने के लिए घर पर बनाएं नींबू और काले नमक की स्पेशल ड्रिंक…

बैठक में गृह सचिव के अतिरिक्त विमानपत्तन निदेशक श्री डी के गौतम, आई जी/इंटेलिजेंस श्री ए पी अंशुमन, डी आई जी/देहरादून श्री अरुण मोहन जोशी, ए डी एम श्री अरविंद पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक/ग्रामीण श्री पी के डोभाल, श्री वी वी एस गौतम, उप कमांडेंट/केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, लेफ्टिनेंट कर्नल संदीप पाल, विंग कमांडर पुनीत चावला, अनिल पुण्डीर, सहायक निदेशक/नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो, सभी एयरलाइन्स के स्टेशन मैनेजर, आदि शामिल हुए।

उक्त अभ्यास का उद्देश्य सभी प्रतिभागी एजेंसियों को हाईजैक की स्तिथि में उनके कर्तव्यों व जिम्मेदारियों की जानकारी देना तथा सभी एजेंसियों के मध्य बेहतर तालमेल स्थापित करना था, ताकि इस प्रकार की परिस्थिति का समन्वय व सुनियोजित तरीके से सामना किया जा सके। गृह सचिव महोदय ने अभ्यास पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी एजेंसियों को इस प्रकार के ज्यादा अभ्यास करने का सुझाव दिया।

Related Articles

Back to top button