लखनऊ : अन्नू टंडन सोमवार को लेंगी समाजवादी पार्टी की सदस्यता

अन्नू टंडन सोमवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। अन्नू टंडन ने अभी  हाल ही में कांग्रेस  पार्टी का हाथ छोड़ कर सपा में शामिल होने जा रही है।

अन्नू टंडन सोमवार को अखिलेश यादव की मौजूदगी समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। अन्नू टंडन ने अभी  हाल ही में कांग्रेस  पार्टी का हाथ छोड़ कर सपा में शामिल होने जा रही है। अन्नू टंडन समाजवादी पार्टी कार्यालय में सदस्यता लेंगी।

पूर्व सांसद अन्नू टंडन ने दिया प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया था। अन्नू टंडन ने कांग्रेस में गुट बाजी का आरोप लगाया था। उन्होंने लंबे चौड़े इस्तीफे  में अपना दर्द बयां किया था।

अन्नू ने बयान दिया था कि, प्रियंका गांधी को भी वर्तमान हालातों से अवगत कराने के बाद भी नही सुधरे हालात
15 वर्ष के कार्यकाल में सामान्य कार्यकर्ता से लेकर एक सांसद के रूप में पार्टी के कार्य किया था।

ये भी पढ़ें – लव-जिहाद पर योगी की चेतावनी, बोले- किसी ने किया दुस्साहस तो निकलेगी ‘राम नाम सत्य की यात्रा’ 

29 अक्टूबर को कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने वाली उन्नाव की पूर्व सांसद अन्नू टंडन सोमवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेंगी। उधर, पूर्व सांसद के समर्थन में पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने भी इस्तीफा दे दिया है।

अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी की सदस्यता लेंगी

पूर्व सांसद के जनसंपर्क अधिकारी की ओर से इंटरनेट मीडिया पर वायरल ऑडियो के मुताबिक, सोमवार अपराह्न एक बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में वह पार्टी की सदस्यता लेंगी।

अजय कुमार लल्लू के द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना बताया है

पूर्व सांसद ने बांगरमऊ विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुरेश पाल को जिताने की अपील भी की है। उनके पीआरओ विवेक शुक्ला ने इसकी पुष्टि की। उधर, शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव शशांक शेखर शुक्ला ने भी पूर्व सांसद के समर्थन में पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफे का कारण पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के द्वारा कार्यकर्ताओं की उपेक्षा करना बताया है।

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button