अब कृषि कानून को लेकर अन्ना हजारे ने किया बड़ा ऐलान, सरकार ने…

कृषि कानून विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने बड़ा ऐलान किया है. अन्ना ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि, उन्हें 30 जनवरी से रामलीला मैदान में आमरण अनशन करने की अनुमति दी जाए.

कृषि कानून विरोध में आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे (Anna hazare) ने बड़ा ऐलान किया है. अन्ना हजारे (Anna hazare) ने केंद्र सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि, उन्हें 30 जनवरी से रामलीला मैदान में आमरण अनशन करने की अनुमति दी जाए. अन्ना हजारे (Anna hazare) ने कहा है कि, ये उनके जीवन का आखिरी आमरण अनशन होगा. फिलहाल सरकार की तरफ से अन्ना हजारे (Anna hazare) को कोई भी जवाब नहीं आया है.

कृषि कानूनों के आंदोलन और सरकार के साथ बैठकों के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. एनआईए ने किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा को फंडिंग के मामलो को लेकर पूछताछ के लिए बुलाया है. ये फंडिंग भारत विरोधी संगठनों की ओर से कई एनजीओ को की गई है. इसी बाबत लोक भलाई इंसाफ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष बलदेव सिंह सिरसा को पूछताछ के लिए बुलाया है.

ये भी पढ़ें – आगरा: बहू ने अपनी सास के साथ किया कुछ ऐसा कि हैवानियत देख आपके रौंगटे हो जायेंगे खड़े

मिली जानकारी के मुताबिक, 17 जनवरी को बलदेव सिरसा से पूछताछ की जा सकती है. बलदेव सिंह सिरसा सरकार के साथ बोने वाली बैठकों में शामिल रहे हैं. आपको बता दें कि, राष्ट्रीय जांच एजेंसी खालिस्तानी संगठनों और उससे जुड़े एनजीओ की फंडिंग पर नजर रखे हुए है. एनआईए ने खालिस्तानी संगठन और इनके द्वारा किए जाने वाले एनजीओ की फंडिंग की लिस्ट तैयार की है.

ये एनजीओ विदेश से मिले धन को भारत में हिंसा फैलाने और देशविरोधी गतिविधियों में इस्तेमाल करते हैं. गौरतलब है कि, भारत में चल रहे प्रदर्शन को लेकर अमेरिका, ब्रिटेन और कनाडा में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावासों पर विरोध प्रदर्शन किया था.

Related Articles

Back to top button