शादी न होने से नाराज़ सिरफिरा दूल्हा, दुल्हन की छोटी बहन को लेकर हुआ फरार

एमपी से चौका देने वाला मामला सामने आया है। एमपी के मुरैना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने भी खबर को सुना वो हैरान रह गया।

Angry groom : एमपी से चौका देने वाला मामला सामने आया है। एमपी के मुरैना से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसने भी खबर को सुना वो हैरान रह गया। दरअसल, यहां के पद्दूपुरा गांव में एक शादी को पुलिस ने रूकवा दिया। 

बहन का अपहरण कर फरार हो गया

दरअसल ये शादी एक नाबालिग दलित लड़की के साथ हो रही थी जिसकी जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन ने इसे रोका और दोनों पक्षों को समझाया। इसी दौरान गुस्साया दूल्हा (Angry groom)दुल्हन की बहन का अपहरण कर फरार हो गया जिससे वहां हड़कंप मच गया और उसकी खोज की जाने लगी।

ये भी पढ़ें – लखनऊ: मुस्लिम जोड़े को लव जिहाद के नाम पर पीटने वाले पुलिस अधिकारी हों निलंबित- शाहनवाज आलम

पुलिस लड़की को थाने ले गयी

मामला जिले के पद्दूपुरा गांव का बताया जा रहा है, इस बाल विवाह की जानकारी पुलिस को मिली वैसी ही पुलिस प्रशासन व महिला बाल विकास विभाग ने शादी को रूकवा दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाया बुझाया और लड़की को थाने लेकर गई, हालांकि इस बीच दूल्हे ने नाबालिग दुल्हन की मांग में सिंदूर भर दिया था।

छोटी बहन का अपहरण कर लिया जो नाबालिग है

पुलिस ने नाबालिग लड़की को छुड़वाकर बाल विवाह रुकवाया वहीं अपनी शादी ना होने से दूल्हा बौखला गया और उसने लड़की की छोटी बहन का अपहरण कर लिया जो नाबालिग है।

ये भी पढ़ें – Shocking: सजा शादी का मंडप, दुल्हन बनीं मां-बेटी और फिर लिये सात फेरे…

पुलिस ने अभियान चलाकर अपहरण की गई नाबालिग लड़की को खोज निकाला वहीं इस मामले में दूल्हे की महिला रिश्तेदार को जो दूल्हे की मौसेरी बहन है और उसने ही ये शादी तय कराई थी उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,वहीं दूल्हा फिलहाल फरार है उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने नाबालिग बालिका के पिता की शिकायत के आधार पर दूल्हे के खिलाफ अपहरण तथा बाल विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार दूल्हे की तलाश में जुटी है।

Related Articles

Back to top button