मिर्जापुर :- फोर लेन बाईपास मार्ग निर्माण में पुल निर्माण को लेकर माइनर (कुलावा) को पाटने से सिचाई की समस्या को लेकर आक्रोशित किसानों ने किया प्रदर्शन

मिर्जापुर के नरायनपुर स्थित गंगा नहर पम्पकैनाल से सम्बन्धित निजामुद्दीनपुर माइनर (कुलावा) को डीबीएल कम्पनी द्वारा बाइपास मार्ग निर्माण को लेकर पाटने से उत्पन्न सिचाई की समस्या को लेकर आक्रोशित किसानों व ग्रामीणो ने नारेबाजी करते हुए बिरोध प्रदर्शन किया।ग्रामीगो ने चेतावनी दिया कि दो दिन के अन्दर गंगा नहर मे कुलावा के लिए पाइप नही लगवाया गया तो किसान आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेगे।

ज्ञात हो वाराणसी से हनुमना बार्डर तक फोर लेन मार्ग निर्माण को लेकर प्रथम फेज मे पहले बाइपास मार्ग के निर्माण के लिए गंगा नहर पर पुल निर्माण के लिये वर्षो पुराना निजामुद्दीनपुर कुलावा को कार्यदायी संस्था डीबीएल कम्पनी द्वारा पाट दिया गया। मौके पर उपस्थित कर्मचारियों से नये कुलावा निर्माण की बात ग्रामीणो ने रखी तो कर्मचारी आनाकानी करने लगे। उक्त कुलावा को पाट दिये जाने से निजामुद्दीनपुर, हाजीपट्टी, रैपुरिया, आदि गांवो के खेत सिंचित होने से बंचित हो गये है। नये जगह पर पाईप लगाकर कुलावा को चालू नही किया गया तो सिचाई के अभाव मे किसानो के खेतो मे सूखा पड़ जायेगा।

वही दूसरी समस्या मे मार्ग निर्माण को लेकर गंगा नहर को बन्द किये जाने से जल स्तर नीचे चला गया है। खेतो मे सिचाई के अभाव मे पशुचारा की भी समस्या उत्पन्न हो गयी है।

किसानों के प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे ग्राम प्रधान कमलेश सिंह ने समस्या रखते हुए मांग किया कि पाइप लगाकर कुलावा का निर्माण करने के साथ गंगानहर को समय रहते चालू नही किया गया तो किसान जन आन्दोलन करने को बाध्य हो जायेगे। जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button