Angrezi Medium Movie Review : आपके दिल को छू जाएगा इरफ़ान खान का अंदाज़

Angrezi Medium Movie Review : अपने बच्चों के लिए माँ बाप किसी भी भी हद तक जा सकते हैं, भले ही वो रास्ता उनकी अपनी बर्बादी का ही क्यों ना हो। लेकिन अगर उसमें उनके बच्चों का भला हो रहा हो तो मां-बाप मुश्किल से मुश्किल रास्ते पर चलने के लिए एक मिनट नहीं सोचते है.
और बच्चे बड़े होने के बाद जब आजादी के नाम पर अपनी परंपरा को भूल जाते है तो परिवार और उस प्यार से दूर होना चाहें तो क्या बीतेगी मां बाप पर! इसे बहुत ही हंसते-खेलते फिल्म ‘अंग्रेजी मीडियम’ में दिखाया गया है।

Angrezi Medium Movie Review

यह कहानी है राजस्थान में रहने वाले चंपक की (इरफान खान) चंपक राजस्थान के मशहूर हलवाई घसीटाराम के पोते हैं। और घसीटाराम के नाम का इस्तेमाल करने के लिए एक लंबा चौड़ा खानदान आपस में लड़ाई कर रहा है और मजे की बात यह है की लड़ाई सिर्फ कानूनी चल रही है मगर आपस में सभी का प्यार बरकरार है।

ये भी पढ़े : मध्य प्रदेश में सपा विधायक के कमलनाथ सरकार को समर्थन देने के फैसले पर बोले अखिलेश यादव

चंपक ने अपनी बेटी तारिणी (राधिका मदान) को बचपन से अकेले ही पाल पोस कर बड़ा किया है। तारीणी का सपना है ब्रिटेन में जाकर पढ़ना और उसके लिए चंपक कई पापड़ बेलता है, और इसमें उसका साथ देता है उसका चचेरा भाई घसीटाराम बंसल (दीपक डोबरियाल)। क्या चंपक अपनी बेटी को लंदन ले जा पाएगा? क्या तारीणी का सपना पूरा होगा ? इसी ताने-बाने से बुनी गई है फिल्म अंग्रेजी मीडियम।

मई इस फिल्म को अपनी तरफ से 5 में से 4 स्टार देना चाहुगा , फिल्म का मज़ा लेना चाहते है तो  अभी अपनी टिकट बुक कर के इस बेहतरीन रिलीज़ होने वाली फिल्म का आनंद ले

Related Articles

Back to top button