जालौन : बदायूं रेपकांड पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए आगे आईं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां

बदायूं रेपकांड को लेकर जालौन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करती हुईं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं।

बदायूं रेपकांड को लेकर जालौन में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करती हुईं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचीं। जहां उन्होंने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की हैं।

ये भी पढ़ें – ‘ट्रैक्टर रैली’ के दौरान किसान नेता का बड़ा बयान, बोले- हम 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं…

बता दे कि बदायूँ रेपकांड को लेकर जालौन में आंगनबाड़ी कर्मचारी यूनियन के बैनर तले दर्जनों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की।

वहीं यूनियन की जिलाध्यक्ष संगीता कटियार ने बदांयू प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन ने मामले में लापरवाही दिखाई है। प्रदेश में बेटियां सुरक्षित नहीं है। हर मां बेटी को जन्म देने से डरने लगी है। सरकार पीड़ित परिवार के बेटी को आंगनवाड़ी में नौकरी दे और पीड़ित परिवार को न्याय मिले अगर न्याय मिला तो संगठन का संघर्ष जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button