भारत में मरीजों के खून से मिल रही ये खतरनाक चीजें, नई रहस्यमयी बीमारी का हुआ अटैक

एक तरफ कोरोना ने दुनिया में महामारी फैला रखी है और बदस्तूर इसका कहर जारी है। वैसे ही अब भारत के आंध्र प्रदेश के एलुरु शहर में एक नई रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दी है।

एक तरफ कोरोना ने दुनिया में महामारी फैला रखी है और बदस्तूर इसका कहर जारी है। वैसे ही अब भारत के आंध्र प्रदेश (andhra pradesh) के एलुरु शहर में एक नई रहस्यमयी बीमारी ने दस्तक दी है। इस बीमारी ने लोगों को हिला कर रख दिया है। हालांकि, मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और लोग इस बीमारी से जल्द ही रिकवर भी कर रहे हैं।

रहस्यमयी बीमारी से हिले लोग

कोरोना के बाद इस बीमारी ने करीब 500 लोगों से ज्यादा को अपनी चपेट में ले लिया है। इस रहस्यमयी बीमारी में बेहोशी और मिर्गी जैसे लक्षण दिखाई देते है। खबरों के मुताबिक कई लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें: भारत की आर्थिक नीतियों के कायल हुए बिल गेट्स, बोले- वहां इनोवेशन के शानदार मौके

खबरों के मुताबिक जांच में बीमार लोगों के ब्लड सैंपल लिये गये जिसमें सीसा और निकल जैसे कैमिकल पाये गये हैं। राष्ट्रीय पोषण संस्थान (NIN) की टीम अब पानी, खाद्य तेल और चावल के सैंपल इकट्ठा कर रही है

क्या है इस बीमारी के लक्षण

अधिकतर मरीजों के अंदर मिर्गी दौरे, मास हिस्टीरिया, सिर पर मामूली चोट, आंखों के नीचे कालापान, अचानक बेहोश, गैस्ट्रिक समस्या, पेट दर्द जैसे लक्षण सामने आये हैं।

 

Related Articles

Back to top button