लखनऊ : आनंदीबेन पटेल ने अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’का किया लोकार्पण
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ का लोकार्पण किया।
राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में नवनिर्मित अटल बिहारी वाजपेयी चिकित्सा विश्वविद्यालय के ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ का लोकार्पण किया। लोगो व सूक्ति ‘आरोग्यमेव अटल अमृतम’ (आरोग्य ही अटल अमृत है) के चयन के लिए चिकित्सा विवि ने राष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई थी।
बीस हजार रुपये प्रथम विजेता के लिए निर्धारित था
इसमें कुल 252 लोगो व 138 सूक्तियां प्राप्त हुई थीं। लोगो व सूक्ति को तीन विशेषज्ञों की टीम ने चुना है। सर्वश्रेष्ठ ‘लोगो’ व ‘सूक्ति’ के लिए बीस हजार रुपये प्रथम विजेता के लिए निर्धारित था।
ये भी पढ़ें – अगर इस साल हुई है शादी तो नवविवाहित पुरुषों के लिए इसलिए खास है ‘शरद पूर्णिमा ‘
पेशे से आर्किटेक्ट व ग्राफिक डिजाइनर हैं
विवि के कुलपति प्रोफेसर एके सिंह ने बताया कि सूक्ति में डॉ अमिता जैन और लोगो में रचित सिंह को विजेता चुना गया। डॉ अमिता अहमदाबाद की रहने वाली हैं और इन दिनों लखनऊ में रह रही हैं। वे आयुर्वेद फिजीशियन हैं। वहीं रचित सिंह दिल्ली के हैं और पेशे से आर्किटेक्ट व ग्राफिक डिजाइनर हैं।
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :