लालू प्रसाद यादव का ऑडियो वायरल होने से मचा हड़कंप, सुनकर उड़ जाएंगे आपके होश !

बिहार विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी विधायक विजय सिन्हा को 126 और विपक्ष की ओर से आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले.

बिहार विधानसभा के स्पीकर के चुनाव में सत्ताधारी गठबंधन के उम्मीदवार ने जीत दर्ज की है. सत्ता पक्ष की ओर से बीजेपी विधायक विजय सिन्हा को 126 और विपक्ष की ओर से आरजेडी विधायक अवध बिहारी चौधरी को 114 वोट मिले. जीत के बाद विधानसभा के अंदर जय श्री राम के नारे लगे. विजय सिन्हा ने 12 मतों से जीत दर्ज कर आरजेडी के विधायक अवध बिहारी को हरा दिया है. लेकिन इसी बीच एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे लालू प्रसाद यादव और बीजेपी के एक विधायक के बीच हुई बातचीत का बताया जा रहा है. इसको लेकर बिहार की सियासी गलियों में घमासान मच गया है.

लालू प्रसाद यादव और जेडीयू के विधायक का ऑडियो वायरल

ऑडियो में दो लोगों के बीच सरकार गिराने को लेकर बात हो रही है जिसमें एक तरफ से जिसे लालू प्रसाद की आवाज बताई जा रही है वो दूसरे युवक को बोल रहे हैं कि, कल यानि की विधानसभा स्पीकर के मतदान के दौरान आप वहां मत जाइये और हम सरकार गिरा देंगे. विधायक को विधासनभा में जाने से रोकने के लिए जो कह रहे हैं उन्हें लालू प्रसाद यादव बताया जा रहा है. लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात करने वाले ललन पासवान को मंत्री बनाने का लालच देकर सदन से अनुपस्थित रहने के लिए कहा जा रहा है. ललन यादव से कहा जा रहा है कि, कल आप घर पर रहिए और कोई पूछे तो बता देना कोराना हो गया है बाद में सब संभाल लिया जाएगा.

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का जो ऑडियो वायरल हुआ, उसमें लालू, पिरपैती से बीजेपी विधायक ललन पासवान से मोबाइल पर बात कर रहे हैं। तो वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘पासवान’ नाम के जिस विधायक से लालू ने बात की है। दरअसल वो बीजेपी के विधायक ललन पासवान हैं।

राजद ने ऑडियो को बताया फर्जी

उधर राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के इस वायरल ऑडियो को राजद फर्जी बता रही है. राजद का कहना है कि, ”ये ऑडियो क्लिप फर्जी है। ऑडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है, ये ऑडियो फर्जी है।” दरअसल, इस वायरल ऑडियो में लालू कह रहे- विधानसभा में स्पीकर के चुनाव की वोटिंग से एब्सेंट हो जाओ। साथ ही लालू ने ललन से कहा- कह देना कोरोना हो गया…साथ ही कहा कि, तुम्हें आगे बढ़ाएंगे जिसके बाद विधायक ललन पासवान लालू यादव से कह रहे हैं कि, सर हम तो पार्टी में हैं। हम अनुपस्थित कैसे हो सकते हैं, तो लालू उससे कोरोना का बहाना बनाने के लिए कह रहे हैं।

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: इमरान खान का ये कानून कर देगा आपको हैरान, लोगों को नपुंसक बनाने की तैयारी!

फिलहाल ‘द यूपी खबर डॉट कॉम’ इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है.

Related Articles

Back to top button