अमरोहा- कॉटन वेस्ट कारोबारियों पर चला SDM का चाबुक, हुई ये बड़ी कार्रवाई

Amroha SDM book cotton waste traders big action:- अमरोहा. उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पानी को दूषित कर रहे कॉटन वेस्ट कारोबारियों पर एसडीएम अमरोहा ने बड़ी कार्रवाई की है।

Amroha SDM book cotton waste traders big action

Amroha SDM book cotton waste traders big action

अमरोहा तहसील क्षेत्र के एसडीएम शशांक चौधरी ने चार्ज संभालते ही अमरोहा में एक बड़ी कार्रवाई को अमल में ला दी।

उन्होंने अमरोहा के कॉटन वेस्ट कारोबारियों के द्वारा अवैध रूप से जमीन के अंदर बोरिंग कर कॉटन वेस्ट की केमिकल से धुलाई करके.

उसके केमिकल युक्त गंदे पानी को जमीन के निचले सतह में मौजूद अच्छे पानी में मिलाकर अमरोहा के पानी को दूषित करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

  • वर्ष 2015 में प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा इनके द्वारा जमीन में डाले जा रहे.
  • केमिकल युक्त गंदे पानी पर बैन लगा दिया गया था.
  • लेकिन उसके बावजूद यह लोग बाज नहीं आ रहे थे।
  • इसलिए आज हमने 2015 में हुए आदेश का अनुपालन कराते हुए.
  • कारोबारियों द्वारा जो कॉटन वेस्ट की धुलाई के लिए होदिया तैयार की गई थी

कारोबारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

  • आगे से ऐसा करने पर कारोबारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है
  • इस मौके पर उनके साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग की टीम भी मौजूद रही।

आप हमसे यहां भी जुड़ सकते हैं
https://theupkhabar.com/

ईमेल : [email protected]
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें : https://www.facebook.com/theupkhabarweb
हमें ट्विटर पर फॉलो करें: https://twitter.com/theupkhabar1
चैनल सब्सक्राइब करें : https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button