कोविड टेस्ट फोटो लीक पर कोर्ट पहुंचे अमिताभ ठाकुर

कोविड टेस्ट फोटो लीक पर कोर्ट पहुंचे अमिताभ ठाकुर

Amitabh Thakur reached court  Kovid test photo leak : आईपीएस अफसर अमिताभ ठाकुर ने अपने व अपने परिवार के कोविड टेस्ट से संबंधित फोटो व रिपोर्ट लीक होने के संबंध में थाना गोमतीनगर द्वारा मुकदमा दर्ज करने से मना करने के बाद स्पेशल सीजेएम कोर्ट कस्टम लखनऊ में वाद दायर किया है।  मामले में स्पेशल सीजेएम सुनील कुमार द्वितीय ने थाना गोमतीनगर से 14 सितम्बर 2020 को में आख्या मांगी है।

Amitabh Thakur reached court  Kovid test photo leak

  • अपने वाद में अमिताभ ने कहा कि 27 अगस्त 2020 को कोविड टेस्ट टीम ने टेस्ट के दौरान उन लोगों के फोटो लिए
  • और बताया कि कोविड पॉजिटिव हो तो 24-48 घंटे में कमांड सेण्टर से बताया जायेगा
  • , कोविड नेगेटिव होने पर फोन नहीं आयेगा, खुद सीएमओ लखनऊ कार्यालय से मालूम करना होगा।
  • शाम 07.13 च्ड पर कई निजी ट्वीटर हैंडल से ट्वीट हुआ कि उनमें कोई कोविड पॉजिटिव नही आया है।
  • साथ ही अमिताभ की पत्नी डॉ नूतन ठाकुर तथा दोनों बच्चों के टेस्ट के समय के फोटो भी पोस्ट किये थे।
  • थाने ने सरकारी जाँच होने के कारण फोटो सार्वजनिक होने को कोई अपराध नहीं होना बताया।
  • इससे असहमत होते हुए वाद में कहा गया है कि टेस्ट टीम द्वारा रिकार्ड हेतु लिया गया
  • फोटो किसी भी स्थिति में गैर-सरकारी व्यक्ति को लीक नहीं किया जा सकता है
  • और यह निजता के हनन के साथ गंभीर आपराधिक कार्य भी है।
  • #Amitabh #Thakur #court #Kovid 

Related Articles

Back to top button