कोरोना वायरस को अमिताभ बच्चन ने दिखाया ठेंगा, बोले आने दो कोरोना को

THE UP KHABAR 

कोरोना का असर हर जगह देखने को​ मिल रहा है इस लिए इसको महामारी घोषित कर दिया गया है।
करोनो वायरस की वजह से देश में पहली मौत की पुष्टि हो गई है। वही अबतक तक कोरोना के कुल 73 पॉजिटिव मामले पाए गए हैं। देश और दुनिया में इस वक्त इस कोरोना वायरस को लेकर चिंता का माहौल है।

Amitabh bacchan

अमिताभ बच्चन एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर काफी ​एक्टिव रहते हैं। हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर ट्वीटर पर अपनी राय फैंस के साथ साझा किया हे। उन्होंने कहा कोई डरने की बात नहीं है और इसका डटकर सामना करना चाहिए। ट्वीटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, ‘बहुत इलाज बताते हैं जन-जनमानस सब। किसकी सुनें किसकी नहीं कौन बताए अब। कोई कहता है कलौंजी पीसो कोई कहता है आंवला रस। कोई कहता है घर में बैठो हिलो न टस से मस। ईर कहते हैं और बीर कहते हैं ऐसा कुछ भी करो न। बिना साबुन हाथ न धोएं और किसी को छुएं न। हमने कहा कि चलो हम ही कर देते हैं जैसा बोल रहे हैं सब। आने दो कोरोना-वोरोना ठेंगा दिखाओ तब।’

ये भी पढ़े : आरोपियों के पोस्टर लगाने का अधिकार किस कानून के तहत मिला है-सुप्रीम कोर्ट

आपको बता दें कि इससे पहले भी अमिताभ बच्चन हमेशा ही हर छोटे बड़े मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। वहीं फैंस को भी उनकी नई अपडेट्स का बेसब्री से इंतजार रहता है।

Related Articles

Back to top button