अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘चेहरे’ की टली रिलीज डेट, ये है वजह

बीते कुछ दिनों से महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे काफी सुर्खियों में छाई हुई है।

बीते कुछ दिनों से महानायक अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे (chehre) काफी सुर्खियों में छाई हुई है। फिल्म का टीजर रिलीज होने के बाद से ही लोग इस फिल्म का बेसबरी से इंतजार कर रहे है। इसी बीच खबर आ रही की फिल्म की रिलीज डेट को टाल दिया गया है।

ये भी पढ़ें-Bank Holidays: अप्रैल के आधे महीने बैंक रहेंगे बंद, जानें, किन-किन तारीखों को बंद रहेंगें बैंक

यह फिल्म 9 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए डेट टाल दी गई है। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया गया है।

इस बात कि जानकारी फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने एक पोस्ट शेयर करते हुए दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा- कोविड के बढ़ते मामलों और नई गाइडलाइन्स को देखते हुए हम फिल्म चेहरे को 9 अप्रैल को रिलीज नहीं कर पाएंगे।

देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। पूरे देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 53,480 नए मामले आए है। जिसके बाद पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,21,49,335 हो गई है। देश में कोविड के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,52,566 बताई जा रही है।

वहीं देश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना का कहर लगातार जारी है। जिसको देखते हुए महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन लगाए जाने का ऐलान किया है। 28 मार्च के बाद आने वाले हर रविवार को लॉकडाउन लगाए जाने का ऐलान किया है।

 

Related Articles

Back to top button