निकाय चुनाव: ओवैसी के गढ़ में अमित शाह, करेंगे भव्य रोड शो
हैदराबाद के निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. स्टार प्रचारकों की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है.
हैदराबाद के निकाय चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए बीजेपी पूरी ताकत झोंक रही है. स्टार प्रचारकों की पूरी फौज को मैदान में उतार दिया है. सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों से लेकर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक मैदान में उतर चुके हैं. अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) भी हैदराबाद में चुनाव प्रचार करने के लिए पहुंच रहे हैं. अमित शाह(Amit Shah) आज हैदराबाद में में रोड शो करेंगे.
गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) सबसे पहले भाग्यनगर मंदिर जाएंगे, जहां भाग्यलक्ष्मी देवी के दर्शन करेंगे. यह मंदिर 429 साल पुरानी हैदराबाद शहर की पहचान चारमीनार से सटा है. इसके बाद गृह मंत्री हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो करेंगे. उनका यह रोड शो सनत नगर, खैरताबाद और जुबली हिल्स इलाके से होते हुए जाएगा.
ये भी पढ़ें – मऊ : अंकल …पापा को हमारी मम्मी का चेहरा पसंद नही था इसलिए …
इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हैदराबाद में रोड शो किया. यहां रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर कुशासन और भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया.
योगी ने कहा कि मतदाताओं को एक दिसंबर को होने वाले हैदराबाद निकाय चुनाव के दौरान यह दिखा देना चाहिए कि वे लूट की छूट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में फैजाबाद और इलाहाबाद क्रमश: अयोध्या और प्रयागराज हो सकते हैं तो हैदराबाद भी दोबारा भाग्यनगर हो सकता है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :