सीएए कानून पर अमित शाह के इस बयान से विरोधियों में मची खलबली…
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर से सीएए(CAA law) को लेकर अपनी राय साफ कर दी है.
चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे. यहां उन्होंने एक बार फिर से सीएए(CAA law) को लेकर अपनी राय साफ कर दी है. उन्होंने कहा कि, CAA कानून लागू किया जाएगा क्योंकि यह केंद्र सरकार का संकल्प है. अमित शाह के इस बयान के बाद सीएए का विरोध करने वाले खेमे में एक बार फिर से खलबली मच गई है. गृह मंत्री ने यहां पर चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही स्थानीय नेताओं से मुलाकात की और चुनावी रणनीति पर काम करने के लिए कहा.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए के विरोध में
बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सीएए(CAA law) के विरोध में रहीं हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि बंगाल में सीएए लागू करने के लिए मेरी लाश से गुजरना होगा. ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर आप मेरी सरकार को बर्खास्त करना चाहते हैं तो कर दें, लेकिन मैं कभी भी सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू नहीं होने दूंगी.
ये भी पढ़ें :लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी पुलिस से जुड़ा लिया ये अहम फैसला…
ममता बनर्जी को सीधी चुनौती
वहीं, अब अमित शाह ने कोलकाता में ये बयान देकर ममता बनर्जी को सीधी चुनौती दी है. अब देखना होगा कि ममता बनर्जी अमित शाह के बयान पर क्या प्रतिक्रिया देती हैं?
मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी के हाथों में बंगाल की कमान दी गई थी. मगर आज मां, माटी और मानुष का नारा तुष्टिकरण, तानाशाही और टोलबाजी में परिवर्तित हो गया. अमित शाह ने इसके साथ ही बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतने का भी दावा किया. उन्होंने कहा कि मैं निश्चित रूप से कहता हूं कि आने वाले चुनाव में बंगाल में हम 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनाने जा रहे हैं.
CAA के खिलाफ ममता ले चुकी हैं ‘संकल्प’
सीएए को पश्चिम बंगाल में लागू न करने के लिए ममता बनर्जी संकल्प भी ले चुकी हैं. ममता बनर्जी ने कहा था कि हम सभी नागरिक हैं. हमारा आदर्श सभी धर्मों में सौहार्द है. हम किसी को बंगाल नहीं छोड़ने देंगे. हम शांति के साथ व चिंता मुक्त होकर रहेंगे. हम बंगाल में एनआरसी व सीएए(CAA law) को अनुमति नहीं देंगे. हमें शांति बनाए रखना है.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :