पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। कोरोना काल के बाद गृहमंत्री अमित शाह का ये पहला दौरा है। आज अमित शाह बांकुरा पहुंच गए हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। कोरोना काल के बाद गृहमंत्री अमित शाह का ये पहला दौरा है। आज अमित शाह बांकुरा पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि, बांकुरा पहुंच कर गृहमंत्री ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

अमित शाह ने बांकुरा दौरे के दौरान कहा, ‘मैं लोगों की नजर में पश्चिम बंगाल में बदलाव की उम्मीद देख सकता हूं,जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही संभव है।’ वहीं अपने के दौरान गृहमंत्री ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधाते हुए कहा कि, ‘ममता सरकार केंद्र सरकार की 80 से अधिक योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने दे रही।’

ये भी पढ़े-इस डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म में हुए बड़े बदलाव

आपको बता दे कि शाह इस दौरे के बीजेपी संगठन की बैठक में हिस्सा लेगे। गृहमंत्री अमित शाह ने बांकुरा पहुंच कर आगे कहा, ‘गरीबों, दलितों और पिछड़े वर्गों को लाभ पहुंचाने वाली मोदी सरकार की 80 से अधिक योजनाएं पश्चिम बंगाल में जरूरतमंदों तक नहीं पहुंच रही हैं और यह समय बदलाव लाने का है। मैं यह आश्वासन दे सकता हूं कि आने वाले दिनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।’

  • हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia 

  • ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।

  • हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR

Related Articles

Back to top button