किसान आंदोलन पर छिड़े सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने कही बड़ी बात, बोले-

किसान आंदोलन के नाम पर शुरू हुए सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने देश को तोड़ने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता और अखण्डता को नहीं तोड़ सकता है.

किसान आंदोलन के नाम पर शुरू हुए सियासी घमासान के बीच गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने देश को तोड़ने वाले लोगों को सख्त लहजे में चेतावनी दी है. गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) ने कहा, कोई प्रोपेगेंडा देश की एकता और अखण्डता को नहीं तोड़ सकता है. एकजुट होकर प्रगति की ओर चलेंगे. कोई भी दुष्प्रचार भारत को ऊंचाइयों तक जाने से नहीं रोक सकता है. ये बातें अमित शाह ने ट्विटर पर विदेश प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के ट्वीट पर लिखी हैं.

अमित शाह (Amit shah) ने आगे लिखा है कि, कोई भी प्रोपेगेंडा भारत की एकता को नहीं तोड़ सकता है. ना ही प्रोपेगेंडा भारत के भाग्य का फैसला कर सकता है, भारत प्रगति के लिए एकजुट है. गृह मंत्री ने एक हैशटैग भी चलाया है #IndiaAgainstPropaganda #Indiatogether

दरअसल, किसान आंदोलन को लेकर विदेश की कई जानी-मानी हस्तियों ने ट्वीट करते हुए अपना समर्थन दिया है. इसको लेकर विदेश मंत्रालय ने सख्त तेवर दिखाए और इसे गैर जिम्मेदाराना हरकत करार दिया. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि, इस तरह के मुद्दों पर टिप्पणी करने से पहले तथ्यों का पता लगाया जाए और मसले की अच्छी समझ रखी जाए.

संबित पात्रा ने कहा, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और रिहाना दोनों को कृषि के बारे में कितनी समझ है ये सारा देश जानता है. दोनों लोगों को रबी की फसल के बारे में भी नहीं पता होगा कि, इसमें कौन सी फसलों को उगाया जाता है और ये लोग कृषि कानून पर बात कर रहे हैं. संबित पात्रा ने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि, जब कैलिफोर्निया में महात्मा गांधी की प्रतिमा तोड़ी गई तो आप लोग कहां थे? उस समय आप लोगों ने कितने ट्वीट किए थे?

यह भी पढ़ें- किसान आंदोलन को लेकर पीएम मोदी ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, जल्द शुरू हो सकती है…

आपको बता दें कि, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, किसान हिंदुस्तान की शक्ति है, उसे दबाना, धमकाना और मारना सरकार का काम नहीं है.सरकार का काम किसान से बात करके उनकी समस्याओं को खत्म करना है. उन्होंने कहा, मैं किसानों को बहुत अच्छे से जानता हूं, ये पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार को ही पीछे हटना होगा. इसी में सरकार का फायदा है.

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने आगे कहा, किसान परेशान है, लेकिन फिर भी सरकार किलेबंदी कर रही है. आज दिल्ली किसानों से घिरी है, ये समस्या देश के लिए अच्छी नहीं है. इस मुद्दे का हल निकलना चाहिए.

Related Articles

Back to top button