गृह मंत्री अमित शाह से NSA अजीत डोवाल, आईबी चीफ और दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने की मुलाकात

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह के साथ एनएसए अजीत डोवाल दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव और आईबी चीफ की बैठक हुई है.

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर किसान पिछले 70 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं. इसी बीच गुरुवार को गृह मंत्री अमित (Amit shah) शाह के साथ एनएसए अजीत डोवाल दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव और आईबी चीफ की बैठक हुई है. इस बैठक में 6 फरवरी को किसानों की तरफ से चक्का जाम किए जाने के बाद ये बैठक अहम मानी जा रही है.

किसान आंदोलन के समर्थन में ट्विटर पर लगातार ट्वीट किए जा रहे हैं. इसके साथ ही किसानों ने ऐलान किया है कि, 6 फरवरी को चक्का जाम किया जाएगा. गौरतलब है कि, 26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान भड़की हिंसा में सैकड़ों पुलिस के जवान घायल हो गए थे. लालकिले के अंदर तोड़फोड़ की गई थी और तिरंगे झंडे की जगह निशान साहब का झंडा लगा दिया गया था.

यह भी पढ़ें- एफआईआर दर्ज होने के बाद बोलीं ग्रेटा थनबर्ग, मैं अब भी किसानों के साथ खड़ी हूं

इस घटना के बाद से ही पुलिस सतर्कता बरत रही है. उपद्रव करने वालों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी धरपकड़ की जा रही है. वहीं हिंसा भड़काने के आरोप में अभिनेता दीप सिद्धू पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया है. दिल्ली में केंद्र सरकार की तरफ से अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और दिल्ली की सीमाओं पर भी सख्ती बरती जा रही है.

Related Articles

Back to top button