आमिर और उनकी टीम पर लगा गंदगी फैलाने का आरोप, आमिर ने दी सफाई।
लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के दौरान आमिर और उनकी टीम पर लद्दाख में गंदगी फ़ैलाने का आरोप लगा है।
आमिर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए लद्दाख पहुंचे हुए है ,इसी बीच किसी व्यक्ति ने वीडियो जारी कर क्रू मेंबर्स व आमिर पर गंदगी फैलाने का आरोप लगाया था. ऐसे में आमिर की ओर से इसपर बयान जारी किया गया है.
आपको बता दें की फिल्म का आधा से ज्यादा हिस्सा शूट हो चूका है और आमिर की टीम आखरी कुछ हिस्सों की शूटिंग करने की लिए लद्दाख पहुंची थी.
गौरतलब है की 12 जुलाई से टीम ने फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. ऐसे में पिछले दिनों लद्दाख के एक निवासी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए आमिर खान और लाल सिंह चड्ढा के क्रू मेंबर्स पर गंदगी फैलाने का गंभीर आरोप लगाया था. वीडियो होने के थोड़ी देर बाद ही वायरल हो गया और इसकी चर्चा पुरे बॉलीवुड में होने लगी।
जिसके बाद आमिर खाने ने सामने आकर अपने प्रोडक्शन हाउस के ट्विटर अकाउंट से एक ऑफिसियल बयान जारी किया है.
— Aamir Khan Productions (@AKPPL_Official) July 13, 2021
आरोपों का किया खंडन
अपने ट्वीट में आमिर ने लिखा, आमिर खान प्रोडक्शन आपको ये बताना चाहता है कि एक कंपनी के तौर पर हम अपनी शूटिंग लोकेशन के आसपास की सफाई को लेकर जागरूक हैं और कड़े नियमों का पालन भी करते हैं.
हमारी टीम ने हमेशा इस बात का ध्यान रखती है कि लोकेशन में किसी तरह की गंदगी न रहे. हर दिन शूटिंग के खत्म करने के बाद पूरे लोकेशन को चेक किया जाता है ताकि वह पर किसी प्रकार की गन्दगी न रह जाए. शूटिंग खत्म होते ही हमारी हमेशा यही कोशिश रही है कि हम उस लोकेशन को वापस वैसे ही छोड़ कर जाएं या उससे ज्यादा साफ कर के जाएं, जैसे पहले हमें सौंपी गई थी.
हमारे ऊपर शूटिंग लोकेशन को गंदा करने का जो आरोप लग रहा है और लोगों के बीच गलत अफवाहें फैलाई जा रही हैं. हम ऐसे आरोपों का पूर्ण रूप से खंडन करते हैं. हमारी शूटिंग लोकेशन वहां के लोकल प्रशासन के लिए हमेशा खुली रहती है. वे चाहे, तो आकर चेक कर सकते हैं.
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :