पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आई बड़ी खबर, अब सिर्फ इस फ्यूल से चलेंगी गाड़ियाँ
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (Petrol-Diesel Price) से परेशान लोगों के लिए सरकार अगले 8 से 10 दिनों में बड़ा फैसला ले सकती है. सरकार ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में फ्लेक्स-फ्यूल इंजन (Flex-fuel Engine) को अनिवार्य बनाने पर विचार कर रही है. केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने यह जानकारी दी.
-दिल्ली में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.22 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 87.97 रुपये प्रति लीटर पर है।
-कोलकाता में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 97.12 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 90.82 रुपये प्रति लीटर पर है।
-मुम्बई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 103.36 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 95.44 रुपये प्रति लीटर पर है।
-चेन्नई में अब 1 लीटर पेट्रोल की कीमत 98.40 रुपये है। वहीं 1 लीटर डीजल 92.58 रुपये प्रति लीटर पर है।
सरकार ने अगले दो साल में पेट्रोल में 20 फीसदी इथेनॉल ब्लेंडिंग (ethanol-blending) का लक्ष्य रखा है जिससे देश को महंगे तेल आयात पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी. इससे पहले सरकार ने 2025 तक इसे हासिल करने का लक्ष्य रखा था जिसे अब और नजदीक करते हुए 2023 कर दिया गया है.
कीमत तय करने का ये है आधार
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें कई बार डॉलर की रेट से प्रभावित होती हैं। अगर डॉलर महंगा होता तो क्रूड खरीदना ज्यादा महंगा पड़ेगा और इससे पेट्रोल और डीजल की कीमती बढ़ती है। इसी आधार पर देश में रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाती है और बाद इसके नए सिरे से रेट तय किए जाते हैं। यह काम देश में पेट्रोलियम कंपनियां करती हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :