अमेठी : जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। 48 घंटे के भीतर अमेठी में हत्या के तीसरी वारदात सामने आई जहां देर रात जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।आज सुबह ग्रामीण जब शौच के लिए गए तो युवक का शव देखा जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ पुलिस बल और फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…

मामला संग्रामपुर थाना क्षेत्र के पतऊ का पुरवा गांव का है जहां के रहने वाले 40 वर्षीय बृजेश सिंह गांव के ही लल्लू सिंह से जमीन का पुराना विवाद चल रहा था।देर शाम बृजेश सिंह किसी काम से गांव के बाहर गए थे जहां देर रात घर लौटते समय अज्ञात लोगों ने गांव के बाहर नहर के पास गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए।आज सुबह ग्रामीण जब नहर की तरफ शौच के लिए गए तो बृजेश का गोली लगा शव देखा जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।युवक की हत्या से पुलिस के उच्चाधिकारियों में भी हड़कंप मच गया और एसपी दिनेश सिंह अपर पुलिस अधीक्षक दयाराम और क्षेत्र अधिकारी अर्पित कपूर फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे जिसके बाद अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्यों को इकट्ठा किया।वही स्थानीय ग्रामीण की माने तो बृजेश का गांव के ही इंद्रप्रकाश सिंह उर्फ लल्लू सिंह से पुराना जमीनी विवाद चल रहा था और लल्लू सिंह ने ही अपने बेटे के साथ मिलकर हत्याकांड की घटना को अंजाम दिया है।बृजेश की चाची की जमीन को लल्लू ने जबरजस्ती लिखवा लिया था और जब बृजेश ने मना किया तो उन लोगों ने गोली मारने की धमकी दी थी और आज उन्होंने घटना को अंजाम दे ही दिया।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button