अमेठी : महिला हेल्प डेस्क और पुलिस चौकी का हुआ उद्घाटन
अमेठी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। इसी कड़ी में महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने और उनकी समस्याओं को निस्तारित करने को लेकर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में एक नई व्यवस्था की शुरुआत हुई।
अमेठी पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर बेहद सतर्क है। इसी कड़ी में महिलाओं को सुरक्षा का एहसास दिलाने और उनकी समस्याओं को निस्तारित करने को लेकर राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आज रविवार को जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली में एक नई व्यवस्था की शुरुआत हुई। बता दें महिला हेल्प डेस्क पर कोतवाली में तैनात महिला कॉन्स्टेबल कामिनी और सरिता महिलाओं की समस्याओं को सुनेंगी इस दौरान एसपी,एएसपी व सीओ मुसाफिरखाना ने कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण कर चौकीदारों को कम्बल वितरित किया।
ये भी पढ़ें – घर में चल रही थी जिसकी शादी की तैयारियां, सगे भाई ने ही अपनी छोटी बहन के साथ कर डाला ऐसा काम कि ….
अमेठी जिले के मुसाफिर खाना कोतवाली मे महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन करने के बाद एसपी ने पिंडारा करनाई में नव निर्मित चौकी का उदघाटन किया।एसपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि थाने मे महिलाओं की सुरक्षा को लेकर थाने में महिला डेस्क बोर्ड की व्यवस्था की गई हैं जिससे महिलाओं को त्वरित न्याय मिल सके और महिलाओं के प्रति अपराध पर रोकथाम की जा सके वही पिंडारा पुलिस चौकी को लेकर उन्होंने कहा कि यहां चौकी होने के चलते आम जनमानस को त्वरित पुलिस हेलफ मुहैया हो सकती हैं और इस पुलिस चौकी के माध्यम से अपराधो पर रोकथाम लगाई जा सकती हैं। वही जिले में चोरी की घटनाओं को लेकर एसपी ने कहा कि चोरी रोकने के लिए पुलिस लगातार रात में गश्त कर रही है और पूर्व में हुई घटनाओं का अनावरण किया जा रहा है और शर्दी के मौसम को देखते पुलिस गस्त को और बढाया जायेगा।
Report-hansraj singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :