अमेठी : महिलाओं ने घेरा विधुत उपकेंद्र, एसडीओ को धूप में घंटों रखा खड़ा

सोमवार को किसान नेता रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीओ को घंटों धूप में खड़ा कराए रखा। इनका आरोप था कि विभाग फर्जी बिल भेजकर वसूली कर रहा है़। लो वोल्टेज और कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में सरकार की मिशन शक्ति योजना की अबतक की बेहतरीन तस्वीर देखने को मिली है़। सोमवार को किसान नेता रीता सिंह के नेतृत्व में महिलाओं ने एसडीओ को घंटों धूप में खड़ा कराए रखा।

इनका आरोप था कि विभाग फर्जी बिल भेजकर वसूली कर रहा है़। लो वोल्टेज और कटौती से ग्रामीण परेशान हैं।

किसान नेता रीता सिंह ने उपकेंद्र पर प्रदर्शन करते हुए बताया कि बिजली नही रहती  है। सरकार की ओर से मिट्टी का तेल बंद हो गया है़। शाम को लाइट नही रहती। शासन के यहां से 18 घंटे तो इनके यहां से जनता को 10 से 12 घंटे लाइट मिल रही है़।

इसके अलावा कई गांव में लकड़ी की बल्ली के सहारे लोग कनेक्शन लेकर गए हैं | इससे कभी भी कोई भी घटना हो सकती है़। जब से विभाग का जन्म हुआ है़ तब से जो तार लगे हैं उन्हें ठीक नही किया जा रहा है़।

वहीं एसडीओ राम चंद्र पांडेय ने बताया कि कुछ विधुत आपूर्ति और कुछ बिल के संबंध में समस्याएं थीं, जिसको लेकर ज्ञापन दिया है़। उन्होंने कहा मीटर रीडिंग के अनुसार बिल दिया जा रहा है़।

यदि किसी की अनीमियत बिल आया है़, उसमें ये एप्लीकेशन दे दें मैं जांच करा लूंगा। या तो अपने मीटर का स्वतः वीडियो बनाकर ले आए उसे ठीक करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट : हंसराज सिंह

Related Articles

Back to top button