अमेठी : केन्द्रीय मंत्री स्मृति इरानी एक दिवसीय दौरे पर, विकास से जुड़ी योजनाओं का करेंगी शिलान्यास
केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जूबिन इरानी 06 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रही हैं।
केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति जूबिन इरानी 06 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर आ रही है। स्मृति इरानी अपने संसदीय क्षेत्र के कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेगी और विकास से जुड़ी योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास भी करेंगी।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल, डीजल और LPG की बढ़ी कीमतों के बाद आम जनता को एक और बड़ा झटका!, अब…
बीजेपी जिला अध्यक्ष ने बताया कि अमेठी सांसद स्मृति इरानी कल सुबह पौने नौ बजे के करीब दिल्ली से लखनऊ के लिए विमान से प्रस्थान करेंगी। दस बजे वह मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगी और अमेठी के तिलोई में बस अड्डे का भूमि पूजन करेंगी उसके बाद गौरीगंज में हो रहे रणजंय इंटर कालेज मैदान में चल रही श्रीराम कथा स्थल पर पहुंचेगी और यहां श्री रामभद्राचार्य द्वारा लिखी गई पुस्तक का विमोचन करेंगी। पौने तीन बजे गौरीगंज से अमेठी के निकलेंगी। तीन बजे अमेठी के सुलतानपुर रोड़ स्थित डायट सेंटर सहित कई योजनाओं को लोकार्पण व शिलान्यास करेंगी।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :