अमेठी :अनियंत्रित रोडवेज बस पेड़ से टकराई मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार रायबरेली डिपो की बस पेड़ से टकराकर पलट गई
उत्तर प्रदेश के अमेठी में आज उस समय हड़कंप मच गया जब तेज रफ्तार रायबरेली डिपो की बस पेड़ से टकराकर पलट गई। हादसे में ड्राइवर और कंडेक्टर समेत बस पर पांच लोग सवार थे जिसमें 3 यात्री जख्मी हुए हैं। ड्राइवर और कंडेक्टर समेत सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया जहां पर ड्राईवर और कन्डेक्टर दोनों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह रायबरेली डिपो की बस कानपुर से यात्रियों को लेकर जगदीशपुर आ रही थी। वो यहां यात्रियों को उतार कर दूसरी सवारी भरती और वापस कानुपर जाती। इसी बीच बस अमेठी के जामो थाना क्षेत्र के जायस-जगदीशपुर मार्ग पर गौतमपुर पहुंची थी कि ओवर स्पीड में बस नीम के पेड़ से जा टकराई। गनीमत यह रहा कि हादसे के समय बस पर केवल 5 यात्री सवार थे। इसमें तीन लोगो को चोटें आई हैं। लोकल के यात्री होने के चलते लोगो ने उन्हें तत्काल प्राईवेट हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचाया है।
वहीं बस चालक राम विलास 32 और परिचालक अविनाश शर्मा 30 वर्ष को काफी चोटें आई हैं। दोनों को स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चालक का बाया पैर टूटने के कारण उसे गौरीगंज जिला अस्पताल रेफर किया है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :