अमेठी : सड़क हादसे में ड्राइवर-क्लीनर की दर्दनाक मौत….
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बीती देर रात लगभग 2 बजे लखनऊ-वाराणसी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार डीसीएम गाड़ी अज्ञात वाहन में जा घुसी। हादसे में डीसीएम ड्राइवर और क्लीनर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो शवों को कब्जे में लेकर कागजी कार्यवाही पूरा करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित धरौली मोड़ के निकट की है।
यह भी पढ़ें : कोविड-19: राजधानी में एक बार फिर कर्फ्यू लगाने की तैयारी कर रही सरकार!
जानकारी के अनुसार देर रात ग्रामीणों से सूचना मिली कि मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के हाईवे स्थित धरौली मोड़ के निकट डीसीएम गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया है। जिसमें ड्राइवर और क्लीनर गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और काफी जद्दोजहद के बाद ड्राइवर और क्लीनर को बाहर निकाला गया, दोनो बुरी तरह ख़ून में लथपथ थे। उन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचवाया जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पुलिस की माने तो मृतक ड्राइवर अकील अहमद और क्लीनर अमन दोनो कानपुर जिले के निवासी हैं। और ये कानपुर मंडी से प्याज लादकर लखनऊ आदि स्थानों पर मंडी में प्याज उतारते हुए सुल्तानपुर को जा रहे थे।
सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि बीती रात कानपुर नगर से प्याज लदी डीसीएम की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गई। सूचना पर पुलिस ने ड्राइवर और क्लीनर को गाड़ी से निकालकर अस्पताल पहुचाया। जहां डाक्टरों ने दोनो को मृत घोषित कर दिया। पंचायतनामा की कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
REPORT- RAJEEV.OJHA
-
हमें फेसबुक पेज को अभी लाइक और फॉलों करें @theupkhabardigitalmedia
-
ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @theupkhabar पर क्लिक करें।
-
हमारे यूट्यूब चैनल को अभी सब्सक्राइब करें https://www.youtube.com/c/THEUPKHABAR
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :