अमेठी: कल एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे राहुल गांधी

राहुल गांधी उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहेगी मौजूद, जगदीशपुर रामलीला मैदान से हारीमऊ तक लगभग 7 किलोमीटर तक करेंगे पैदल मार्च और हारीमऊ में करेंगे जनसभा को सम्बोधित, राहुल गांधी अमेठी में अपनी खोई हुई जमीन की करेंगे तलाश और कांग्रेसियों में भरेंगे ऊर्जा वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र।

अमेठी के एक दिवसीय दौरे पर कल 18 दिसंबर को आ रहे हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनके साथ प्रियंका गांधी भी रहेगी मौजूद, जगदीशपुर रामलीला मैदान से हारीमऊ तक लगभग 7 किलोमीटर तक करेंगे पैदल मार्च और हारीमऊ में करेंगे जनसभा को सम्बोधित, राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अमेठी में अपनी खोई हुई जमीन की करेंगे तलाश और कांग्रेसियों में भरेंगे ऊर्जा वहीं कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र। 2019 में अमेठी से लोकसभा चुनाव हारने के बाद दूसरी बार अमेठी आ रहे हैं राहुल गांधी भाजपा हटाओ महंगाई घटाओं जैसे मुद्दों को लेकर अमेठी में राहुल व प्रियंका कर रहे हैं शिरकत। अमेठी के जगदीशपुर  में कल होगा कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा जगह जगह राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का होगा स्वागत।

राहुल-प्रियंका को घर में डर

गांधी परिवार हमेशा यह कहता चला आया कि अमेठी उनका घर है़। अब जब 29 महीनों के बाद राहुल गांधी अपनी बहन प्रियंका गांधी के साथ कल अमेठी पहुंच रहे तो उन्हें घर में डर सता रहा।

यह हम नहीं कह रहे बल्कि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे सोनिया गांधी के प्रतिनिधि केएल शर्मा ने मीडिया से कहा कि उनकी सुरक्षा व बाहरी लोगों पर नजर रखने के लिए कांग्रेस सेवा दल के सदस्यों को लगाया गया है़।जोकि बाहरी लोगों पर नजर रखेंगे।

उन्होंने मिडिया से कहा कि कांग्रेस पूरे देश में यात्रा निकाल रही उसी परिपेक्ष्य में यहां पर भी कार्यक्रम रखा गया है़। कोशिश यह कर रहे हैं कि यहां अमेठी के हर कोने से लोग आए। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के लोग सुरक्षा व्यवस्था देख रहे हैं। इसके अलावा सेवा दल की टीम भी यहां लगी रहेगी।

हम कोशिश करेंगे कि बाहर का कोई शक्की आदमी यहां पर न आ सके। हमारे कार्यकर्ता एक दूसरे को जानते हैं इसलिए वो इन्फ़ॉर्म करेंगे। बाकी राहुल-प्रियंका के साथ सुरक्षा रहेगी।

वहीं पर मिडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी कल 11 बजे जगदीशपुर के रामलीला मैदान पहुंचेगे। वहां से भाजपा हटाओ मिशन के साथ पद यात्रा निकालकर वो हरिमऊ पहुंचेगे और यहां एक विशाल जनसभा को संबोधित करेगे। उन्होंने बताया कि लोग राहुल से मिलने के लिए लालायित हैं और अब यह उनका घर है कितनी भीड़ होगी इसे कल देख लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button