देश की सरहद पर ड्यूटी दे रहे सेना के जवानों से अमेठी पुलिस को शांति भंग का खतरा

देश की सरहद पर ड्यूटी दे रहे सेना के जवानों से अमेठी पुलिस को शांति भंग का खतरा

Amethi Police threatens to disturb peace : “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” के मोटो और स्लोगन पर काम करने वाली पुलिस को अब भारतीय सेना में तैनात जवानों से शांति भंग का खतरा मंडराने लगा है।

  • वह भी ऐसे जवान जो सरहद पर देश की शांति व्यवस्था और सुरक्षा की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं
  • पिछले 8 महीनों से अपने घर तक भी नहीं आए हैं
  • ऐसे जवानों से अमेठी पुलिस को शांतिभंग का खतरा होने लगा है
  • और पुलिस उन जवानों का बगैर उपस्थिति में 107/16 में शांति भंग की कार्यवाही करते हुए सक्षम न्यायालय भेज दिया है।
  • जैसे ही बात का पता इन जवानों के परिजन को लगा वह हैरान और परेशान हो गए
  • सरहद पर बैठे जवानों ने कहा कि हम यहां ड्यूटी करें देश की सुरक्षा करें कि घर आकर अपनी जमानत कराएं।
  • ऊपर से कोरोना का हाल चल रहा है कहीं आने जाने की छूट नहीं है
  • यदि वह घर आ जाए तो यहां पर उसको क्वॉरेंटाइन किया जाएगा
  • यहां से ड्यूटी पर जाने के बाद पोस्टिंग वाले स्थान पर क्वॉरेंटाइन किया जाएगा।
  • ऐसे में देश का भी नुकसान और जवान का भी नुकसान दोनों का नुकसान ही नुकसान है।

Amethi Police threatens to disturb peace :

  • ऐसे में बड़ा सवाल अमेठी पुलिस के लिए है कि क्या अमेठी पुलिस आंख मूंद कर कार्यवाही करती है
  • आखिर इस तरह का कार्य कैसे कर सकती है
  • यदि यदि चौकी इंचार्ज के द्वारा किसी तरह की बदले की भावना से कार्यवाही की गई है
  • तो उस पर थानाध्यक्ष महोदय उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी महोदय ने अपनी मुहर कैसे लगाई।
  • क्योंकि इन सभी चीजों से होकर गुजरने के बाद वह चालान जमानत के लिए उप जिला अधिकारी अमेठी के पास पहुंचा
  • जहां पर नोटिस ले कर जैसे ही पुलिसकर्मी उनके घर पहुंचे तब जाकर पता लगा
  • कि अन्य लोगों के साथ सेना के जवानों का भी चालान हुआ है
  • और उनको उपस्थित होकर अपनी जमानत करानी पड़ेगी।
  • #Amethi #Police #threatens #disturb

Related Articles

Back to top button