अमेठी : काशीराम कॉलोनी में बगैर आवंटन के अवैध तरीके से लोगों ने किया कब्जा…
अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत मे काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत बने आवासीय फ्लैट पर बिना आवंटन के ही चेयरमैन की मिली भगत से लोग अवैध कब्जा करके रहना शुरू कर दिए है।
अमेठी के मुसाफिरखाना नगर पंचायत मे काशीराम शहरी गरीब आवास योजना के अंतर्गत बने आवासीय फ्लैट पर बिना आवंटन के ही चेयरमैन की मिली भगत से लोग अवैध कब्जा करके रहना शुरू कर दिए है।और वही बिजली विभाग के कर्मचारीयो की मिली भगत से लाइट का अवैध तरीके से कनेक्शन भी दे दिए गए है।जिला प्रशासन मामले से बेखबर है।जिला अधिकारी ने मामले की जांच कर कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया है।
बसपा शासन काल में अमेठी में काशी राम शहरी गरीब आवासीय योजना के तहत मुसाफिर खाना और जायस नगर पंचायत का आवास निर्माण के लिए चयन हुआ था।जिसके तहत मुसाफिरखाना नगर पंचायत में 250 आवास और जायस नगर पंचायत में 268 आवास निर्माण के लिए शासन द्वारा स्वीकृत हुआ। तत्कालीन बसपा सरकार द्वारा निर्माण एजेंसी को धन भी मुहैया करा दिया गया। निर्माण एजेंसी द्वारा आवास बन कर तैयार भी हो गया ।फिलहाल विद्युतीकरण और पानी की व्यवस्था अधूरी रह गई थी।आवंटन का समय आया तो सूबे में सत्ता परिवर्तन हो गया।तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार में आवास योजना में बने घरों का आवंटन नहीं हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा आवंटन के लिए कई बार मांग उठाई गई। बावजूद इसके आवंटन की प्रक्रिया ही नहीं शुरू हुई।वर्ष 2017 में आवंटन के लिए हरकत में आया था जिला प्रशासन और वही वर्ष 2017 में पुनः सत्ता परिवर्तन हुआ।प्रदेश में योगी आदित्य नाथ मुख्य मंत्री बने।लोगों की मांग पर भाजपा सरकार में जिला प्रशासन हरकत मे आया।लोगों को उम्मीद जगी की अब आवंटन होगा। आवास आवंटन के लिए जिला नगरीय विकास अभिकरण विभाग को जिम्मेदारी भी सौंपी गई। जिसके लिए पांच जून तक आवेदन मांगा गया। मामला कानूनी दांवपेच में पुनः अटक गया और आज तक आवंटन नहीं हुआ।
इसी बीच मुसाफिरखाना नगर पंचायत अंतर्गत निर्मित कॉलोनी में लोगों ने अवैध कब्जा करके रहना शुरू कर दिया पूछे जाने पर बताया कि चेयरमैन साहब ने रहने के लिए कहा है।अवैध रूप से रहने वाली रामावती ने बताया कि हम मुसाफिर खाना में विगत 25 वर्षो से किराया के कमरे में रहते थे।पिछले वर्ष चेयर मैन के कहने पर इस कालोनी में रह रही हूं।वही शुभम ने बताया कि गुड्डू चेयर मैन के कहने पर हम यहां रहते है।यहां गरीब अमीर सभी लोग रहते है।बिजली का बिल भी हम लोग देते है। इस तरह से जिन लोगों से बात हुई सभी ने चेयर मैन का नाम लेकर बताया।
योगेश तिवारी ने खुद को आवास विकास का सुपर वाइजर बताते हुए कहा कि आवास योजना में बने मकान जर्जर हो रहे है।मुसाफिर खाना के वार्ड संख्या 1 से 10 तक के लोग कालोनी में रह रहे है।अभी शासन से इसका आवंटन नहीं हुआ है। एस डी एम और मंडला आयुक्त तक इसे देख कर गए है।जो लोग कालोनी में रहते है सब मुसीबत में रह रहे है।
और वही इस पूरे मामले में जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि आप मीडिया बंधुओ के माध्यम से जानकारी मिली है।जांच के लिए उप जिला अधिकारी मुसाफिरखाना और थाना अध्यक्ष की ज्वाइंट टीम बना कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया जाएगा।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :