अमेठी: शादी का झांसा देकर युवक ने युवती के साथ किया घिनौना काम
केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में नहीं है सुरक्षित महिला मामला अमेठी जनपद का है जहा पर शादी की बात करके युवक युवती का करता रहा शारिरिक शोषण।
केन्द्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में नहीं है सुरक्षित महिला मामला अमेठी जनपद का है जहा पर शादी की बात करके युवक युवती का करता रहा शारिरिक शोषण। युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ 4 साल तक करता रहा दुष्कर्म।
युवती द्वारा शादी का दबाव बनाने पर दबंग युवक ने युवती के साथ शादी करने से किया मना। पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर की शिकायत, वहीं पुलिस अधीक्षक अमेठी ने मामले की जांच के दिऐ आदेश।
जायस कोतवाली क्षेत्र के मोलवी कलां गांव के रहने वाले जहीर कि लड़की साबुतन की शादी की बात पुन्न का पुरवा मजरे बहादुर निवासी सोनु पुत्र मुनिर से तय हो गई। वही रिश्तेदारों के कहने पर युवती के पिता जहीर ने शादी के लिए मंजूरी भी देदी बाद इसके जब शादी की तारीख तय हो गई तो युवक का लड़की के घर बराबर आना जाना शुरू हो गया। जिस पर युवती का युवक के प्रति आकर्षण बढता गया,बाद इसके युवक लड़की का शरीरिक शोषण करना शुरू कर दिया।
जिस पर लड़की को इस बात की भनक भी नहीं लगी की युवक शादी करने से मुकर जायेगा,वहीं जब युवक द्वारा शादी की बात से मुकरना तो मानो लड़की के पैरों तले जमीन ही खिसक गई। इस बात की जानकारी जब लड़की के पिता को लगी तो उन्होंने इसकी जानकारी के लिए युवक व उसके परिजनों से जानकारी लेनी चाही तो युवक के परिजनों ने लड़की के पिता को अपने घर से भगा दिया।
जिसपर लड़की के पिता ने जायस कोतवाली पहुंच कर शिकायत पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई, वहीं जायस कोतवाली द्वारा उचित कार्यवाही न होने पर पीडित लड़की पिता के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी व्यथा सुनाई बाद इसके पुलिस द्वारा उचित कार्यवाही न होने की दशा में न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं युवती जनपद मुख्यालय स्थित जायस कोतवाली कस्बे मोलवी कलां का है पूरा मामला।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :