अमेठी: डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक निजी अस्पताल कर्मियों को इलाज में लापरवाही करना भारी पड़ा है।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक निजी अस्पताल कर्मियों को इलाज में लापरवाही करना भारी पड़ा है। दरअस्ल कमरौली थाना क्षेत्र के सूर्या हॉस्पिटल में एक युवक की डॉक्टरों द्वारा इलाज में बरती गई लापरवाही से मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक युवक के मामा की तहरीर पर अब पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दिया है।

जानकारी के अनुसार जगदीशपुर थाना क्षेत्र के माहेमऊ गांव निवासी सुरजीत पुत्र गंगा राम की 26 जुलाई को अचानक तबियत बिगड़ गई थी। परिवारीजन उसे आनन-फानन में कमरौली थाना क्षेत्र के सेक्टर 16 में स्थित सूर्या हॉस्पिटल में इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। आरोप है कि हॉस्पिटल संचालक देवेंद्र शर्मा का पुत्र भव्य शर्मा इसी हॉस्पिटल में अटेंडेंट डॉक्टर है जिसने इलाज में लापरवाही बरती।

आरोप तो ये भी है कि बिना बीमारी की जानकारी किए ही डॉक्टर इलाज करते रहे और अंत में सुरजीत की हॉस्पिटल में मौत हो गई। इससे हॉस्पिटल स्टॉफ के हाथ पांव फूल गए और बिना तीमारदारों को जानकारी दिए हुए डेड बॉडी को हॉस्पिटल से बाहर कर दिया।

जब परिवारीजनों ने हंगामा किया तो स्टॉफ ने गाली गलौज और अभद्रता किया। जिस पर अब मृतक के मामा बजरंगी यादव की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। बजरंगी ने बताया कि हमारे भांजे को पेट में तकलीफ थी, हॉस्पिटल में बताया गया कि आंत पक गई है आपरेशन करना पड़ेगा और इन्होंने इतनी लापरवाही बरती की उसकी मौत हो गई।

वही इस मामले पर सीएमओ आशुतोष दुबे ने कहा की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उधर सीओ मुसाफिरखाना मनोज कुमार यादव ने बताया कि कमरौली थाना क्षेत्र के सूर्या हॉस्पिटल को लेकर दो प्रकरण आए हैं। दोनो में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है साक्ष्य के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

REPORT-HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button