गौ संरक्षण केंद्र में CDO और DPRO ने किया निरीक्षण, डीपीआरओ ने प्रधान और सचिव पर FIR दर्ज कराने के दिए निर्देश

कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कडी फटकार लगाई और कहा कि यहां कई गोवंश बीमार हो गए हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। और चारे भूसे की पूरी व्यवस्था की जा रही हैं।

उत्तर प्रदेश के अमेठी में 24 घंटे पूर्व गौ संरक्षण केंद्र पर अधिकारियों की मौजूदगी में हाथापाई करने वाले प्रधान व ग्रामीणों के मामले में प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।

चारे भूसे की पूरी व्यवस्था की जा रही हैं

पूरे मामले में डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। वहीं सीडीओ ने गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण किया है। कर्मचारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ी फटकार लगाई और कहा कि यहां कई गोवंश बीमार हो गए हैं जिनका इलाज कराया जा रहा है। चारे भूसे की पूरी व्यवस्था की जा रही हैं।

ये भी पढें – कासगंज अपडेट: पापा कब आएंगे ……शहीद सिपाही की पूछ रहीं हैं बेटियां

जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड के नेवादा गांव में बने वृहद गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंची सीडीओ अंकुर लाठर ने यहां पूरी व्यवस्था को नजदीक से जांचा और परखा।

कई गोवंशो के इलाज के लिए सीडीओ ने डाक्टरों की टीम बुलवाया

केंद्र पर काम करने वाले मजदूरों से सीडीओ ने कहा जब आप लोगों को पैसे दिए जा रहे तो फिर हंगामा क्यों कर रहे। वहीं केंद्र पर बीमार कई गोवंशो के इलाज के लिए सीडीओ ने डाक्टरों की टीम बुलवाया। गोवंश को ग्लूकोज चढ़ाया जा रहा है। सीडीओ ने बताया की भूसे की कमी मिली है जिसे पूरा कराया जा रहा है।

वहीं 24 घंटे पूर्व जिला विकास अधिकारी व अन्य अधिकारी भी गौ संरक्षण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे थे। जहां अधिकारियों की मौजूदगी में प्रधान समर्थको व ग्रामीणों के साथ हाथापाई की थी।

जिसके बाद अधिकारी अपनी जान बचाकर भागे थे। अब इस मामले में डीपीआरओ ने ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक अधिकारियों की इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र मे हड़कंप मच गया है।

 

Related Articles

Back to top button