अमेठी : सडक हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल
अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदौकी के पास एक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टैम्पो पर सवार लगभग आधा दर्जन से ऊपर यात्री घायल हो गए
अमेठी के मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के चंदौकी के पास एक टैम्पो अनियंत्रित होकर पलट गया। टैम्पो पर सवार लगभग आधा दर्जन से ऊपर यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना में लाया गया है। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना मुंसीगंज थाना क्षेत्र के चंदौकी गांव के पास की है। जहां पर पनियार पावरहाउस की तरफ एक आटो टैम्पो सवारी लेकर जा रहा था। रास्ते में एकाएक साईकिल सवार स्कूल की एक स्टूडेंट आ गई जिसे बचाने के चक्कर में टैम्पो पलट गया। टैम्पो पर सवार करीब 8 से 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुसाफिर खाना पहुंचाया जिन्हें प्रथम उपचार के बाद गौरीगंज मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल पर रेफर किया गया है।
वही सीएचसी पर मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर अनुपम गुप्ता ने बताया कि यहां पर पांच मरीज आए हैं। इनमें एक महिला उर्मिला उसकी हड्डी टूटी है और एक जगलाल हैं दोनों की हालत गंभीर है सभी को प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल भेजा गया है। वहीं घायल के परिजन ने बताया कि साईकिल सवार स्कूल की छात्रा को बचाने के चक्कर में टैम्पो पलट गया है जिसमें 8से10लोग घायल हो गए हैं।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :