अमेठी : मिशन शक्ति का खाकी ने घोटा गला, पुलिस ने पीड़ित के खिलाफ ही दर्ज किया मुकदमा…

योगी सरकार महिला शक्ति मिशन चला रही। लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में खाकी इसका गला अपने हाथों से घोंट रही।

योगी सरकार महिला शक्ति मिशन चला रही। लेकिन केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र में खाकी इसका गला अपने हाथों से घोंट रही। दबंगों ने जिस महिला के घर के सामनें दीवार खड़ा कर रास्ता अवरुद्ध किया पुलिस ने उसी पीड़िता के पति पर ही मुकदमा कायम कर डाला। इससे नाराज ग्रामीणों ने आज दबंगों द्वारा खड़ी की गई दीवार को ढहा दिया। जब मामला बढ़ा तब डीएम ने संज्ञान लिया। डीएम ने तहसीलदार के नेतृत्व में एक जांच टीम मौके पर भेजा।

ये भी पढ़िए : लखनऊ: विशाल सैनी आत्महत्या प्रकरण पर युवा शक्ति संगठन ने जारी किया प्रेस नोट

दरअस्ल, ये मामला जिले के जामो थाना अंतर्गत कटारी गांव का है। पीड़िता रामावती के अनुसार, गांव के ही अन्नू तिवारी, अनुपम तिवारी, अमन तिवारी रात में बारह बजे घर के सामनें दीवार खड़ी करके ना सिर्फ उसका रास्ता अवरुद्ध किया उसकी जमीन तक कब्जा कर लिया। इसकी सूचना ग्रामीणों के जरिए पीड़िता को मिली तो वो पति के साथ न्याय के लिए जामो थाने पहुंची और अपनी आपबीती पुलिस को बताया। आरोप है कि स्थानीय पुलिस दबंगों से मिली हुई थी, दबंग पुलिस की शह पर ही निर्माण कार्य करा रहे थे और रामावती इस बात से अनिभिज्ञ थी। जब वो थाने पर पहुंची और उसने न्याय के लिए फरियाद लगाई तो मित्र पुलिस जो मिशन शक्ति चलाकर महिलाओं को न्याय देने का दावा कर रही उसने पीड़िता के पति को ही पकड़कर तीन दिन तक थाने मे बिठाए रखा। यही नही पुलिस उसके पति पर ही मुकदमा कायम कर दिया। इस बात से नाराज ग्रामीण पीड़िता के साथ खड़े हुए और दबंगों की दीवार ढहा दिया। तब डीएम अरुण कुमार ने मामले का संज्ञान लेकर तहसीलदार के नेतृत्व में जांच टीम मौके पर भेजी।

REPORT-HANSRAJ SINGH

 

Related Articles

Back to top button