अमेठी: जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश पासी
अमेठी जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश पासी उन्होंने मीडिया से कहा कि राजेश अग्रहरि ने आज से 36 जिला पंचायत सदस्यों के साथ एक नई पारी की शुरुआत किया है।
अमेठी जनपद में आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे राज्यमंत्री सुरेश पासी उन्होंने मीडिया से कहा कि राजेश अग्रहरि ने आज से 36 जिला पंचायत सदस्यों के साथ एक नई पारी की शुरुआत किया है।
मुझे पूर्ण विश्वास है कि पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ राजेश अग्रहरि काम करेंगे और अमेठी का विकास होगा। मंत्री सुरेश पासी ने मीडिया से कहा कि 2014 के पहले चले जाइए, और 2014 से अबतक देख लीजिए। मंत्री ने कहा अब ऑल ऑउट चल रहा है। जितने भी आतंकवादी आ रहे हैं सबका सफाया हो रहा है हमारी सरकार में।
गौरीगंज स्थित नवोदय विद्यालय में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम संपन्न होने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि ने भी मीडिया से बात किया। उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि अमेठी जिला पंचायत में कट मनी पूरी तरह खत्म हो जाए और भ्रष्टाचार मुक्त हो जाए। सरकार द्वारा खर्च किए गए एक-एक पैसे का हिसाब जनता को दिया जाए।
उन्होंने 2019 में अमेठी से कांग्रेस के सफाए और अब जिला पंचायत में सपा के सफाए पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में अभी और बड़े-बड़े झंडे गड़ेगे। बता दें कि नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष व पंचायत सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में सबसे पहले पूजा अर्चना की गई। शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम में विधायक व जिलाधिकारी समेत पुलिस बल मौजूद रहा।
Report- hansraj singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :