अमेठी : ”व्यापारी घुटने टेकने का नहीं बल्कि घुटना तोड़ने की क्षमता रखता है”
यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति व्यापारियों का उत्पीड़न करने का प्रयास करेगा या उस से अवैध वसूली करने का प्रयास करेगा तो अब व्यापारी घुटना टेकेगा नहीं बल्कि ऐसे अराजक तत्वों का घुटना तोड़ने का काम करेगा।
यदि कोई भी सरकारी या गैर सरकारी व्यक्ति व्यापारियों का उत्पीड़न करने का प्रयास करेगा या उस से अवैध वसूली करने का प्रयास करेगा तो अब व्यापारी घुटना टेकेगा नहीं बल्कि ऐसे अराजक तत्वों का घुटना तोड़ने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें – सपा प्रमुख से मिलकर बोले धर्मगुरू- अखिलेश यादव बेदाग हैं, अपनी सरकार में उन्होंने…
यह बातें अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश संगठन महामंत्री रवीन्द्र त्रिपाठी ने ढेमा बाजारअमेठी में आयोजित व्यापारी सम्मेलन व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहीं। श्री त्रिपाठी ने आगे कहा कि हम व्यापारियों का संगठन आज देश का सबसे मजबूत संगठन है हमें ट्रैक्टर भेजकर गांव से लोगों की बुलाने की आवश्यकता नहीं है ज्यादातर बाजार सड़क पर ही है और हम भी सड़क पर उतरना जानते हैं लेकिन हम लोग मर्यादा में रहते हुए अपनी बात को रखते हैं और सब को मर्यादा में रहकर अपनी बात रखनी चाहिए। श्री त्रिपाठी ने कहा कि यह हम लोगों का सौभाग्य है कि भगवान राम जन्म भूमि पर हम लोगों के जीवन काल में मंदिर का निर्माण हो रहा है श्री त्रिपाठी ने व्यापारियों से आवाहन किया कि राम मंदिर निर्माण में अधिक से अधिक व्यापारी अपना अंशदान अपनी क्षमता अनुसार करें और पुण्य के भागीदार बनें। उन्होंने कहा की राजेश मसाला द्वारा करोना काल में ढाई करोड़ का सहयोग किया था व राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण में 12500000 रूपए अंसदानदेने की घोषणा की है उन्होंने सुल्तानपुर अमेठी जनपद के साथ-साथ पूरे प्रदेश के व्यापारियों का मान सम्मान बढ़ाया है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित अमेठी जनपद के जिला अध्यक्ष राजेश अग्रहरी राजेश मसाला ने कहा कि हम सदैव व्यापारियों के साथ खड़े हैं जब भी व्यापारी हित में जरूरत पड़ेगी हम पूरा संघर्ष करेंगे और हम सभी व्यापारियों से आवाहन करते हैं कि आप सब एक रहें जब आप सब एक रहेंगे तो व्यापारियों की ताकत बढ़ेगी। श्री अग्रहरी ने कहा कि व्यापारी कभी कमजोर ना था ना है ना रहेगा हम भामाशाह के वंशज हैं जो महाराणा प्रताप को युद्ध लड़ने के लिए धन भी दिया और अपनी सेना भी दी।कोई भी व्यक्ति व्यापारियों को कमजोर समझने की भूल ना करें।व्यापारी का अर्थ है जो भी व्यापार करता है वह व्यापारी हो वह चाहे जिस जाति धर्म का हो। उन्होंने कहा कि हम और रविंद्र त्रिपाठी पिछले 20 वर्षों से व्यापारी हित में संघर्ष कर रहे हैं हम लोग व्यापारियों की पीड़ा को बखूबी समझते हैं व्यापारी समाज का सबसे महत्वपूर्ण अंग है जिससे देश की अर्थव्यवस्था चलती है।
कार्यक्रम के संयोजक ढ़ेमा बाजार के अध्यक्ष रामसूरत साहू महामंत्री विजय सरोज व अन्य पदाधिकारियों ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर साल ओढ़ा कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को अमेठी जनपद के जिला प्रभारी हरकेश श्रीवास्तव रामगंज बाजार के अध्यक्ष दीपक अग्रहरि प्रतापगंज बाजार के अध्यक्ष अजय सिंह यादव प्रतापगंज बाजार के महामंत्री शीतला जयसवाल सहित अन्य बाजारों के अध्यक्ष व महामंत्री संबोधित किए।
Report- Santosh pandey
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :