अमेठी: वोटिंग के बाद जमकर चले लाठी-डंडे, वृद्ध ने तोड़ा दम
यूपी के अमेठी में पंचायत चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद बीती रात वोटिंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई। आज उसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कटरा मजरे भददौर गांव की है।
यूपी के अमेठी में पंचायत चुनाव की वोटिंग समाप्त होने के बाद बीती रात वोटिंग को लेकर हुए विवाद में मारपीट हुई। आज उसमें एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के कटरा मजरे भददौर गांव की है। आज एक बुजुर्ग की मौत तीन लोग के गंभीर रूप से घायल होने पर गुस्साए ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। मौके की नजाकत को देखते हुए भदौर गांव मे पुलिस बल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें-बलिया : चुनावी रंजिश में डॉक्टर की धारदार हथियार से मारकर हत्या
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के कटरा मजरे भददौर गांव में सोमवार को पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद एक प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने रात लगभग आठ बजे धावा बोलकर समीम पक्ष के लोगों को बुरी तरह लाठी डंडों से पीटा। इस घटना में समीम पुत्र जमशेर खां (65) सहित मुस्ताक, सहीरुल, नफीस, अख्तरा बानो और आसमा बानो गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मुसाफिरखाना लाया गया। जहां इलाज के दौरान समीम की मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्यवाई में जुटी है।वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने थाने पहुंच कर थाने का घेराव शुरू कर दिया। फिलहाल मनोज कुमार यादव सीओ के समझाने पर लोग मान गए। वहीं सीओ मनोज कुमार यादव ने बताया कि मुस्ताक के पुत्र समीर खान की तहरीर पर एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाई की जा रही है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव में शांति व्यवस्था कायम है।
report- hansraj singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :