अमेठी : गोविंद नारायण शुक्ल का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
एमएलसी बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुँचे गोविंद नारायण शुक्ल का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
एमएलसी बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुँचे गोविंद नारायण शुक्ल का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। सुबह करीब 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद इन्हौना बाजार में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इन्हौना से शुरू हुआ स्वागत का कार्यक्रम अमेठी के डाक बंगले तक चला जहाँ गोविंद नारायण शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
यह भी पढ़ें- गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन तेज होते देख पुलिस ने NH-24 हाईवे को किया बंद
इस दौरान जिले के सभी विधायकों के साथ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहली बार अपने गृह जनपद पहुँचे नवनिर्वाचित एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल का पूरे जिले के दर्जनों से अधिक जगहों पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जबरजस्त स्वागत किया।इस दौरान एमएलसी ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को उच्च सदन भेजने के लिए मैं पीएम मोदी सीएम योगी और राष्ट्रीय अद्यक्ष का आभार व्यक्त करता हूं।जिस तरह से मेरे घर मे मेरा स्वागत हुआ उसके लिए मैं सभी नेताओं और मित्रों का धन्यवाद देता हूं।वही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत के आरोप पर कहा कि मैं किसानों का सम्मान करता हूँ।देश मे मोदी जी की और प्रदेश में योगी जी की सरकार है।किसान सम्मान निधि,किसानों को खाद की उपलब्धता और किसानों के कर्ज माफी समेत सभी काम किसानों के लिए भाजपा सरकार कर रही है।कही कुछ स्थानों पर देखने को मिल रहा है जो प्रायोजित था।मैं किसानों से निवेदन करूंगा कि देश की 125 करोड़ जनता मोदी जी के साथ खड़ी है।बातचीत का रास्ता केंद्र सरकार निकाल रही है और जल्द ही बातचीत के साथ इसका रास्ता निकाल लिया जाएगा।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :