अमेठी: धूमधाम से निकली हिंगलाज मां महायज्ञ महोत्सव की कलश यात्रा
अमेठी (Amethi) जिले के मुसाफिरखाना के देवी हिंगलाज धाम (Hinglaj Dham) दादरा पर आयोजित महायज्ञ महोत्सव (Mahayagya Festival) एवं भागवत कथा (Bhagwat Katha) का शुभारंभ आज (सोमवार) कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ शुरू हो गया।
अमेठी (Amethi) जिले के मुसाफिरखाना के देवी हिंगलाज धाम दादरा (Hinglaj Dham) पर आयोजित महायज्ञ महोत्सव (Mahayagya Festival) एवं भागवत कथा (Bhagwat Katha) का शुभारंभ आज (सोमवार) कलश यात्रा (Kalash Yatra) के साथ शुरू हो गया। इस भव्य कलश शोभायात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। गाजे बाजे के साथ मां के भक्तों ने पौराणिक मंदिर हिंगलाज धाम से चलकर गोमती नदी के भदौर घाट पर पहुंचकर श्रद्धालुओ ने गोमती नदी मे कलश को भरकर हनुमान मंदिर व पुरूषोत्तम धाम होते हुए पुनः हिंगलाज धाम पर पहुंचे।
आपको बता दें कि पूर्व सांसद राजकरन सिंह ने देवी हींगलाज धाम महायज्ञ महोत्सव की कलश शोभायात्रा (Kalash Yatra) को मंदिर प्रागण से फीता काटकर रवाना किया। मंदिर परिसर से निकली कलश यात्रा गोमती का पवित्र जल लेने जब भद्दौर घाट पहुंची तो वहां यज्ञाचार्य यज्ञ देव पाठक ने विधिवत पूजन-अर्चन करवाया और आदि गंगा गोमती की सामूहिक आरती उतारी। जिसके बाद यात्रा में शामिल महिलाओं ने कलश में जल भरा। जल भरने के बाद कलश यात्रा बाबा पुरूषोत्तम दास मंदिर होते हुए वापस मंदिर के यज्ञ स्थल पहुंची और वही कलश यात्रा में शामिल लोगों पर ग्रामीणो ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।
ये भी पढ़ें- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का बड़ा ऐलान, समाजवादी सरकार बनने पर बड़े पैमाने पर नौकरियों में की जाएगी भर्ती
वहीं, हिंगलाज धाम दादरा मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में मुसाफिरखाना से 3 किलोमीटर दूर यह मां का पावन धाम दादरा में स्थापित है प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में इस भव्य महायज्ञ का कार्यक्रम किया जाता है और यह 30वां महायज्ञ का कार्यक्रम शुरू हो गया है आज भक्त कलश यात्रा (Kalash Yatra) भरने मां हिंगलाज धाम से भद्दौर गांव पवित्र गोमती नदी पर जा रहे हैं, जो हजारों श्रद्धालुओं की संख्या में निकल चुके हैं, इसमें गाजे बाजे व हाथी घोड़े के साथ मां की भक्ति में सराबोर होकर भक्तजन निकल पड़े हैं। जल भरने के बाद पुनः मां के दरबार में सभी लोग वापस आएंगे और कलश को स्थापित किया जाएगा और उसके बाद 7 दिनों तक अनवरत प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा लगातार यह 30 वर्षों से महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है इस बार यह 30वां कार्यक्रम है।
ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से आई आपदा से हुई जनहानि पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताया दुख
वहीं, हिंगलाज मां के भक्त अंजनी श्रीवास्तव ने बताया कि हिंगलाज धाम दादरा मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में मुसाफिरखाना से 3 किलोमीटर दूर यह मां का पावन धाम दादरा में स्थापित है प्रत्येक वर्ष फरवरी माह में इस भव्य महायज्ञ का कार्यक्रम किया जाता है और यह 30वां महायज्ञ का कार्यक्रम शुरू हो गया है। आज भक्त कलश यात्रा (Kalash Yatra) भरने मां हिंगलाज धाम से भद्दौर गांव पवित्र गोमती नदी पर जा रहे हैं, जो हजारों श्रद्धालुओं की संख्या में निकल चुके हैं। इसमें गाजे बाजे व हाथी घोड़े के साथ मां की भक्ति में सराबोर होकर भक्तजन निकल पड़े हैं पडे है। जल भरने के बाद पुनः मां के दरबार में सभी लोग वापस आएंगे और कलश को स्थापित किया जाएगा और उसके बाद 7 दिनों तक अनवरत प्रवचन का कार्यक्रम चलेगा और उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा लगातार यह 30 वर्षों से महायज्ञ का कार्यक्रम चल रहा है इस बार यह 30 वां कार्यक्रम है।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :