अमेठी : मौत को दावत दे रहा है हाईटेंशन तार

बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही आम लोगो की जदगी पर भारी पड़ रही है । क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के टूटे लटके तारों में दौड़ता करंट जानलेवा बना हुआ है

अमेठी : बिजली विभाग के जिम्मेदारों की लापरवाही आम लोगो की जदगी पर भारी पड़ रही है । क्षेत्र के कई स्थानों पर बिजली के टूटे लटके तारों में दौड़ता करंट जानलेवा बना हुआ है ।जिससे आये दिन करंट की चपेट में आने से लोग हादसे के शिकार हो जाते है शिकायत करने के बावजूद भी बिजली के तार को सही करने के लिए बिजली विभाग के कर्मचारी तारों को सही करने का नाम नही लेते।

आप को बताते चले कि अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र दिछौली पूरे अमेठीयन गाँव मे बिजली विभाग की लारवाही के चलते खम्बे पे लगे 11000 वोल्टेज के तार लटक गए है आए दिन लटके हुए तारों की चपेट में आने से गाँव के लोगो को बिजली का करंट लगता है और लोग घायल हो जाते है ।ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत की लेकिन शिकायत के बाद भी बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लटके हुए तार को सही नही कराया गया जिससे ग्रामीण थक हार कर बाँस और बल्लियों के सहारे तार को ऊपर कर दिया है और जान हथेली पर रखकर जीने को मजबूर हैं।

01 गाँव के रहने वाले राम बालक बताते है की बिजली का तार लटक गया था इस लिए बाँस और बल्ली के सहारे तार को ऊपर कर दिया गया है आये दिन लोग तार की चपेट में आ जाते है और लोग घायल हो जाते है मौत भी हो जाती है कई बार शिकायत भी की गई लेकिन कोई सुनवाई नही होती है।

Related Articles

Back to top button