अमेठी: कोरोना महामारी को लेकर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही, SP ने नष्ट करा दिए सैंपल

अमेठी. अमेठी जिले में कोरोना महामारी को लेकर बड़ी प्रशासनिक लापरवाही सामने आई है। जिले की कप्तान ने पुलिस लाइन में जवानों का सैंपल लेने गई टीम द्वारा संकलित किए गए सभी सैंपल लेकर नष्ट करा दिए और वहीं जांच के लिए गई नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम को वापस भेज दिया। मामले में सीएमओ ने निदेशक संचारी रोग को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।

जानकारी के अनुसार सीएमओ अमेठी डा. आर एम श्रीवास्तव ने निदेशक संचारी रोग को पांच जुलाई को प्रेषित पत्र में लिखा है कि जिले की नेशनल मोबाइल मेडिकल यूनिट की टीम जिला पर्यवेक्षक गिरीश कुमार सिंह की अगुवाई में गत पांच जुलाई को पुलिस लाइंस गई थी। टीम ने वहां पर 35 पुलिस कर्मियों के सेंपल लिए। तभी वहां उपस्थित एसपी डा. ख्याति गर्ग ने सेंपलिंग का काम रुकवा दिया। इतना ही नहीं उन्होंने टीम से 35 सेंपल ले लिए और उन्हें नष्ट करा दिया। उन्होंने एनएमएमयू की टीम को वापस जाने को कह दिया। मामले की रिपोर्ट पर्यवेक्षक ने सीएमओ को दी। जिस पर सीएमओ ने निदेशक संचारी रोग को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।

इनको भेजी प्रतिलिपि

मामले की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि सीएमओ ने पत्र अपने हाथ से लिखा। उन्होंने पत्र की प्रतिलिपि अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के साथ ही महानिदेशक व जिलाधिकारी को भेजी है।

अब तक मिल चुके हैं कई संक्रमित

पुलिस विभाग में कोरोना संक्रमण की शुरुआत आजमगढ़ से लौटे एक हेड कांस्टेबल से हुई थी। उसके बाद कई कांस्टेबल व महिला कांस्टेबल संक्रमण की चपेट में आई। महिला थाने की दो महिला कांस्टेबल की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद भी लापरवाही हुई थी।

एडीएम न्यायिक कर रहे जांच

प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि मामले पर शासन ने रिपोर्ट तलब की है। वहीं पूरे प्रकरण की जांच एडीएम न्यायिक को सौंपी गई है। मामला बाहर होने के बाद जिले का कोई भी जिम्मेदार अब इस पर बोलने से कतरा रहा है।

Related Articles

Back to top button