अमेठी : 24 घंटों बाद भी नहीं हुआ अंतिम संस्कार, जानिए क्या है कारण…

छत्तीसगढ़ के कानत्ये में ड्यूटी कर रहे सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि जवान ने रायफल से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है।

छत्तीसगढ़ के कानत्ये में ड्यूटी कर रहे सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि जवान ने रायफल से गोली मार कर आत्म हत्या कर ली है। हालांकि परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। वहीं मृतक जवान के परिजन शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया 24 घण्टे से अधिक समय हो गया, लेकिन अभी तक परिजनों ने शव का अन्तिम सँस्कार नहीं किया।

ये भी पढें-लीची खाने से पहले जान लें उसके गजब के फायदे

दरअसल मामला मोहनगंज थाना क्षेत्र के कुटमरा गांव का है, जहाँ जवान प्रदीप शुक्ला छत्तीसगढ़ के कानत्ये में ड्यूटी कर रहा था। सेना के अधिकारियों के की माने तो जवान ने अपनी खुद की राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। जवान का पार्थिव शरीर 24 घण्टे से अधिक हो गया। जवान के पैतृक गांव कुटमरा पहुचे हुए लेकिन परिजन मृतक जवान का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।

REPORT – HANSRAJ SINGH

Note- The UP Khabar एक नया शो ला रहा है, जिसका नाम ‘जनता रिपोर्टर’ है। इस शो में हम आपके क्षेत्र की समस्याओं को आपके ही जरिए सरकार तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे। इस शो में आपको बस अपने मोबाइल फोन से अपने क्षेत्र की समस्याओं का वीडियो बनाकर हमें अपने नाम और पते के साथ इस WhatsApp (9559209076) नंबर पर फॉरवर्ड करना है। साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपनी आवाज़ को बुलंद करें

Related Articles

Back to top button