अमेठी: दूषित पानी पीने से दर्जनों बीमार

अमेठी के जायस कस्बे में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। आपूर्ति लाइन टूटने से सप्लाई वाली टंकी में आ रहा नाले का पानी जिसे पीने से बीमार हो रहे हैं लोग

अमेठी के जायस कस्बे में दूषित पानी पीने से दर्जनों लोग बीमार हो गए। आपूर्ति लाइन टूटने से सप्लाई वाली टंकी में आ रहा नाले का पानी जिसे पीने से बीमार हो रहे हैं लोग, पानी के मामले को लेकर दो दिन पूर्व 24 दिसंबर को जायस में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से शिकायत करने पहुंची थी कस्बे की महिलाएं जिनसे नगरपालिका अध्यक्ष और उनके बेटे ने की थी अभद्रता सांसद स्मृति ईरानी से नहीं मिल पाई थी महिलाएं।

बता दें की अमेठी के जायस के लोगों को सप्लाई का पानी ही एक विकल्प के रुप में है। जलापूर्ति की पाइप टूटने की वजह से कस्बे के लोग दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। शिकायत के बावजूद जनप्रतिनिधि व विभाग के संबंधित अधिकारी समस्या का निराकरण नहीं कर रहे हैं। अब दर्जनों लोग दूषित पानी पीने से बीमार हैं।

बाइट-अविनाश कपूर(ग्रामीण)

बीमार लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालो में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर मोहल्ले के ग्रामीण व महिलाएं 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से उनके कार्यक्रम में मिलने गए थे जिन्हें शुद्ध पानी तो नहीं मिल सका था। पानी के बदले मारपीट और बीमारी मिली जरुर मिली है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पीने की पानी की बहुत समस्या है। आपूर्ति लाइन टूटी हुई है जिससे नाले का पानी भी टंकी के पानी में मिल जाता है। हम लोगों के पास इस पानी के अलावा और कोई व्यवस्था नहीं है।

बाइट-राजू(तिमारदार)

लिहाजा मजबूरी में यही पानी पी रहे हैं। वहीं लोगों ने बताया कि इस समय डायरिया से हमारे मोहल्ले के कई लोग बीमार हो गए हैं। जिन का इलाज चल रहा है। इसकी शिकायत ऑनलाइन व मौखिक रूप से कई बार की गई बावजूद इसके समस्या का निराकरण नहीं हो रहा है। हम लोग विवशता में दूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

बाइट-डा०चन्द्रा (निजी अस्पताल)
वहीं डॉक्टर ने बताया कि प्रथम दृश्य मामला फूड पॉइजनिंग का लग रहा है। जिन लोगों को इस तरह की शिकायत है। वह एक विशेष एरिया बस स्टॉप के आसपास से ही है।चिकित्सक ने लोगों को दूषित पानी पीने से बचने की सलाह दिया है।

बाइट-डाक्टर (निजी अस्पताल)

Related Articles

Back to top button