अमेठी : दर्जनों किसान धान को बेचने के लिए कर रहे हैं महीनों से इंतजार
एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की बात कर रही है,
एक तरफ जहां केंद्र की भाजपा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में अधिकारियों की लापरवाही से दर्जनों किसान भीषण ठंड के बीच धान बेचने के लिए क्रय केंद्र के बाहर खड़े है, लेकिन महीनों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी अभी तक उनके धान को नहीं खरीदा गया।
ये भी पढ़ें – बिजनौर: जब दामाद पर सवार हुई ऐसी हैवानियत कि सास-ससुर के साथ ही कर डाला ये ‘खौफनाक काम’
मामला अमेठी के जायस स्थित मंडी समिति का है जहां दर्जनों किसान अपने धान को बेचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे है। भीषण ठंड के बीच किसान अपने धान को ट्रैक्टर पर लादकर पिछले एक महीने से अधिक समय से खड़े है।किसानों का आरोप है वो अपने धान को बेचने के लिए 17 नवंबर को क्रय केंद्र पर पहुँचे, लेकिन उनका धान नही खरीदा गया।थक हार कर वो अपने धान को ट्रैक्टर पर लादकर क्रय केंद्र के बाहर खड़े है लेकिन अब अधिकारियों द्वारा कहा जारहा है कि खरीद बन्द हो गई है।
वही अन्य किसानों की माने तो दो महीने पहले टोकन मिला था और आठ जनवरी को समय मिला था और सात जनवरी को मैं यहाँ आगया लेकिन अभी तक मेरे धान की खरीद नही हुई और अब कहा जारहा है कि खरीद बंद हो गई है। एक दिन पहले एसडीएम भी यहां आए थे और जब हम लोगो ने बात की तो उन्होंने कहा कि आपका धान खरीदा जाएगा लेकिन फिर भी हम लोगों का धान नही खरीदा जारहा है।हम लोगो ने इसकी शिकायत जिला विपरण अधिकारी और एडीएम से भी की लेकिन कही से कोई मदद नही मिली। अमेठी में अधिकारी सरकार के मंसूबो पर पानी फेर रहे है।
REPORT-HANSRAJ SINGH
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :