अमेठी : जिलाधिकारी ने बेसहारा व जरुरतमंद लोगों को वितरित किया कंबल
जिलाधिकारी अरूण कुमार ने बीती रात 7:00 बजे भीषण ठंड व शीतलहरी के दृष्टिगत नगर पंचायत अमेठी में निराश्रित, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया
जिलाधिकारी अरूण कुमार ने बीती रात 7:00 बजे भीषण ठंड व शीतलहरी के दृष्टिगत नगर पंचायत अमेठी में निराश्रित, बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किया और इसके साथ ही रैन बसेरों का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने व क्षेत्र में जगह-जगह अलाव की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें – सुल्तानपुर: घर पर ट्यूशन पढ़ाने के बहाने छात्र को बुलाकर ‘घिनौना काम’ का प्रयास
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में जरूरतमंद लोगों को ठंड से बचाने के लिए 9600 कंबल खरीदे गए हैं, जोकि तहसीलवार सभी उप जिलाधिकारियों को उपलब्ध करा दिए गए हैं, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राह चलते मुसाफिरों व अन्य लोगों को ठंड से बचाने के लिए जनपद में वर्तमान में 57 जगह अलाव जल रहे हैं। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं कि कोई भी निराश्रित व्यक्ति रात में सड़क किनारे खुले में ना सोए, उन्होंने कहा कि खुले में या पटरी के किनारे रहने वाले लोगों को रैन बसेरों में रखा जाए साथ ही सभी रैन बसेरों में बिस्तर, खाने-पीने व अन्य मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अलाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :