अमेठी- CHC जामो के प्रभारी हुए कोरोना पॉजिटिव, सीएमओ कार्यालय को किया गया सील

Amethi-CHC Jamo Corona positive:-अमेठी. उत्तर प्रदेश में कोरोना महामारी थमने का नाम नहीं ले रही है।

 

Amethi-CHC Jamo Corona positive:-

लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 3,490 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वहीं, मंगलवार को कुल 41 लोगों ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया, जिन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमण से दम तोड़ने वालों का आंकड़ा 1497 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं,

  • प्रदेश में कोरोना मरीजों की कुल संख्या अब 74,128 पहुंच गई,
  • जबकि 44,520 रोगी ठीक भी हो चुके हैं।
  • ठीक होने वालों का औसत 60 फीसद है।
  • प्रदेश में अब एक्टिव केस 27,934 हो गए हैं,
  • जबकि कुल 20 लाख 33 हजार 89 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जामो के प्रभारी हुए कोरोना पाजिटिव

  • जामो के प्रभारी हुए कोरोना पाजिटिव
  • सीएचसी जामो व सीएमओ कार्यालय गौरीगंज मे मचा हड़कंप
  • सभी स्वास्थ्य कर्मियों का किया जा रहा है कोरोना टेस्ट
  • 24 घंटे के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व सीएमओ कार्यालय को किया गया सील

साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का किया जायेगा कार्य,

  • साफ सफाई एवं सैनिटाइजेशन का किया जायेगा कार्य,
  • क्योंकि सीएचसी प्रभारी जामो,
  • गौरीगंज सीएमओ कार्यालय मे कंट्रोल रूम में भी थे कार्यरत ,
  • सीएमओ अमेठी ने बताया की दोनों जगहों को सील करते हुए करवाया जा रहा है सेनेटाइज।

जिला अमेठी की बात करें तो आज प्राप्त हुई कोरोना रिपोर्ट में पुलिस अधीक्षक कार्यालय तथा कोतवाली गौरीगंज में तैनात एक पुलिसकर्मी सहित कुल 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या = 420

  • जिले में पाए गए अब तक कुल पॉजिटिव केसों की संख्या = 420
  • विभिन्न कोविड हास्पिटल से इलाज के उपरांत ठीक होकर डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की कुल संख्या = 353
  • वर्तमान में जनपद में कुल एक्टिव केसों की संख्या = 65
  • जनपद में अभी तक हुई कोरोना से कुल मृत्यु = 02

Related Articles

Back to top button