अमेठी : मयंकेशवर शरण सिंह के राजभवन पहुँचे बृजभूषण शरण सिंह
लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। वर्ष 2012 में लाल बाबा का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था। जिसके बाद से वह लगातार लीवर सम्बंधित बीमारी से परेशान रहते थे।
अमेठी : गोंडा जिले के कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह आज अमेठी के तिलोई राज भवन पहुंचे। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री व अमेठी जिले के तिलोई विधानसभा के विधायक मयंकेशवर शरण सिंह से मिलकर शोक संवेदना प्रकट किया। राज्यमंत्री के छोटे भाई का लंबी बीमारी के बाद बीते 6 जुलाई को लखनऊ के SGPGI में निधन हो गया था।
लाल बाबा का लीवर हुआ था ट्रांसप्लांट
आपको बता दें कि प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री व तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह के छोटे भाई अभिषेकशरण सिंह उर्फ लाल बाबा का बीती 6 जुलाई बुधवार देर रात लखनऊ के SGPGI हास्पिटल में निधन हो गया है। लाल बाबा बीते कई वर्षों से लीवर की बीमारी से पीड़ित थे। वर्ष 2012 में लाल बाबा का लीवर ट्रांसप्लांट हुआ था। जिसके बाद से वह लगातार लीवर सम्बंधित बीमारी से परेशान रहते थे। जिसका इलाज SGPGI हॉस्पिटल में लंबे समय से चल रहा था।
तिलोई में किया गया अंतिम संस्कार
लीवर की बीमारी के चलते वह अन्य कई बीमारियों से भी ग्रसित थे। लाल बाबा के निधन से पूरे तिलोई क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बीती 6 जुलाई की देर रात उनका पार्थिव शरीर तिलोई स्थित उनके आवास राजभवन पहुंचा था जिनका अंतिम संस्कार 7 जुलाई को पूरे रीति-रेवाज के अनुसार तिलोई में किया गया। राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के भाई के निधन की खबर सुनने के बाद आज कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह तिलोई राजभवन पहुंचे और तिलोई विधायक से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :