अमेठी : 48 घंटे बीतने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी, धरने पर बैठे नाराज परिजन

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में दो दिन पूर्व दिनदहाड़े हुए युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

अमेठी के जिला मुख्यालय गौरीगंज में दो दिन पूर्व दिनदहाड़े हुए युवक की हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। हत्या के 48 घंटे बीतने के बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज मृतक के परिजनों ने एसपी आफिस में पहुंच कर धरने पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें- Budget 2021-22 live : अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान…

मृतक के परिजनों का आरोप था कि 48 घंटे से ज्यादा का समय बीत गया लेकिन पुलिस ने किसी आरोपी को गिरफ्तार नही किया।वही एसपी आफिस में मृतक के परिजनों की धरने पर बैठने की सूचना मिलने के बाद गौरीगंज एसएचओ मौके पर पहुँचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन परिजन नही माने जिसके बाद मौके पर पहुँचे सदर सीओ ने जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तारी का वादा करते हुए परिजनों को समझा बुझा कर मामले को शांत करवाया।आपको बता दे की दो दिन पहले गौरीगंज कोतवाली से महज चंद कदमो की दूरी पर क्रिकेट के मामूली विवाद के बाद बाइक सवार आधा दर्जन दबंगो ने बीच बाजार कपिल जायसवाल नामके युवक पर क्रिकेट बैट और स्टंप से हमला कर मौके से फरार हो गए थे जिसके बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी।

Report- HANSRAJ SINGH

Related Articles

Back to top button