अमेठी: सोनू सूद से ऑक्सीजन की मदद मांगने वाले युवक पर दर्ज हुआ मुकदमा
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोनू सूद से मदद मांगने वाले एक युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। युवक को नाना के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग सोनू सूद से ट्वीट कर किया था।
उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोनू सूद से मदद मांगने वाले एक युवक के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया है। युवक को नाना के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की मांग सोनू सूद से ट्वीट कर किया था। अमेठी पुलिस की जांच में युवक का ट्वीट फर्जी पाया गया। युवक के खिलाफ रामगंज थाने में मुकदमा किया गया है।
ये भी पढ़ें-सुलतानपुर: पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू समेत समर्थकों पर गैंगस्टर का मुकदमा
मामला अमेठी के रामगंज थाना क्षेत्र के रतापुर गांव का है। यहां के निवासी शशांक यादव ने 26 अप्रैल को रात में 8:00 बजे ट्विटर पर ट्वीट किया कि अमेठी में हमारे नाना के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता है। उस ट्विटर पर अभिनेता सोनू सूद को टैग किया। सोशल मीडिया पर ट्वीट वायरल होने पर अमेठी पुलिस के साथ-साथ जिला प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा भी हरकत में आया।
मामला फर्जी पाया गया इसके बाद पुलिस ने युवक पर महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज युवक को गिरफ्तार किया। इस ट्वीट पर अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने भी ट्वीट कर जानकारी दी कि शशांक यादव से फोन पर संपर्क नहीं हो पा रहा है।
बाद में एक और ट्वीट आया कि नाना जी गुजर गए। अमेठी के पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि ट्वीट के बाद हमने और सीएमओ साहब ने कई बार शशांक से संपर्क की कोशिश की लेकिन फोन बंद था। हमें लगा कि मुश्किल की घड़ी में फोन किसी वजह से बंद हो गया होगा।
लिहाजा हमने मोबाइल की लास्ट लोकेशन को ट्रेस किया और उसके घर पुलिस पहुंची उस समय शशांक घर में सो रहा था। शशांक से पूछताछ के दौरान पता चला कि बुजुर्ग दूर के रिश्ते में शशांक के नाना लगते थे। वे 88 साल के थे और बीमार थे । हालांकि उन्हें न तो कोरोना था और न ही ऑक्सीजन के लिए कोई चिकित्सीय परामर्श ही डॉक्टर द्वारा दी गई थी।
report-hansraj singh
देश-विदेश की ताजा ख़बरों के लिए बस करें एक क्लिक और रहें अपडेट
हमारे यू-टयूब चैनल को सब्सक्राइब करें :
हमारे फेसबुक पेज को लाइक करें :